
आमतौर पर किशोरावस्था तक नहीं पहुंचे बच्चों से सिर्फ स्कूल जाने, खेलने और ज़्यादा से ज़्यादा दोस्तों के साथ मस्ती करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन कनाडा में रहने वाला 12 साल का तन्मय बख्शी अपनी उम्र के बाकी बच्चों जैसा कतई नहीं है... वह पांच साल की छोटी-सी उम्र से ही कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखता आ रहा है, दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऐप डेवलपरों में उसका शुमार होता है, और बेंगलुरू में शुक्रवार को आईबीएम के कार्यक्रम IBM DeveloperConnect के दौरान उसके भाषण की वजह से उसका नाम हर शख्स की ज़ुबान पर है...
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तन्मय ने कार्यक्रम के दौरान दिए अपने भाषण में अपने नए एल्गोरिदम 'आस्कतन्मय' (AskTanmay) के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसे दुनिया के पहले वेब-आधारित एनएलक्यूए (NLQA या Natural Language Question Answering) सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है... यह सिस्टम आईबीएम वॉटसन के कॉग्निटिव कैपेबिलिटीज़ (IBM Watson's Cognitive Capabilities) की मदद से तैयार किया गया है...
छोटी-सी उम्र का यह जीनियस बच्चा अपने ज्ञान को बांटना भी चाहता है... उसने अपने भाषण की शुरुआत अपनी नई किताब और अपनी ख्वाहिशें बताने से की, जिनमें इसी किताब पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ऑटोग्राफ लेने की इच्छा भी शामिल है...
आइए, आप भी इस पेरिस्कोप पोस्ट के ज़रिये देखिए तन्मय का भाषण...
छोटे-से तन्मय की उपलब्धियां इतनी बड़ी रही हैं कि ट्विटर पर मौजूद लोग उसके बारे में बात करते नहीं तक रहे हैं...
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तन्मय ने कार्यक्रम के दौरान दिए अपने भाषण में अपने नए एल्गोरिदम 'आस्कतन्मय' (AskTanmay) के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसे दुनिया के पहले वेब-आधारित एनएलक्यूए (NLQA या Natural Language Question Answering) सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है... यह सिस्टम आईबीएम वॉटसन के कॉग्निटिव कैपेबिलिटीज़ (IBM Watson's Cognitive Capabilities) की मदद से तैयार किया गया है...
छोटी-सी उम्र का यह जीनियस बच्चा अपने ज्ञान को बांटना भी चाहता है... उसने अपने भाषण की शुरुआत अपनी नई किताब और अपनी ख्वाहिशें बताने से की, जिनमें इसी किताब पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ऑटोग्राफ लेने की इच्छा भी शामिल है...
आइए, आप भी इस पेरिस्कोप पोस्ट के ज़रिये देखिए तन्मय का भाषण...
LIVE on #Periscope: 12 Yr old coder Tanmay Bakshi on Stage at #IBMDevConnect https://t.co/NwU0Q4nfwq
— Shreya Sharma (@shreya_08_92) June 17, 2016
छोटे-से तन्मय की उपलब्धियां इतनी बड़ी रही हैं कि ट्विटर पर मौजूद लोग उसके बारे में बात करते नहीं तक रहे हैं...
Tanmay Bakshi an inspirational coder for all of us..#IBMDevConnect
— What's Next (@imKartz) June 17, 2016
It's kids like tanmay bakshi who make lives of normal kids around them difficult
— .... (@drsaem) June 17, 2016
“The world needs more developers,” Tanmay Bakshi, 12-year-old software developer and entrepreneur, pic.twitter.com/3S7BEbOjpw
— Swachh Politics (@SwachhPolitics) June 17, 2016
Tanmay Bakshi:- a developer, author, speaker @ the age of 12.
— Nishant Chaudhary (@ncnishant) June 17, 2016
When i was 12,
What was I doing??
Playing marbles?
Tanmay Bakshi..An inspiration for all the coders out there. He's just 12 & addressing 10k coders in #IBMDevConnect pic.twitter.com/wbcx99dn6g
— Rajni Yadav (@yadavrajani610) June 17, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तन्मय बख्शी, तन्मय बक्शी, आईबीएम वॉटसन, एनएलक्यूए सिस्टम, ट्विटर पर ट्रेंड, Tanmay Bakshi, IBM DeveloperConnect, NLQA System, IBM Watson, Trending On Twitter