विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

सिर्फ 12 साल का बच्चा, मशहूर ऐप डेवलपर, प्रोफेशनलों को सिखाता भी है...

सिर्फ 12 साल का बच्चा, मशहूर ऐप डेवलपर, प्रोफेशनलों को सिखाता भी है...
आमतौर पर किशोरावस्था तक नहीं पहुंचे बच्चों से सिर्फ स्कूल जाने, खेलने और ज़्यादा से ज़्यादा दोस्तों के साथ मस्ती करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन कनाडा में रहने वाला 12 साल का तन्मय बख्शी अपनी उम्र के बाकी बच्चों जैसा कतई नहीं है... वह पांच साल की छोटी-सी उम्र से ही कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखता आ रहा है, दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऐप डेवलपरों में उसका शुमार होता है, और बेंगलुरू में शुक्रवार को आईबीएम के कार्यक्रम IBM DeveloperConnect के दौरान उसके भाषण की वजह से उसका नाम हर शख्स की ज़ुबान पर है...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तन्मय ने कार्यक्रम के दौरान दिए अपने भाषण में अपने नए एल्गोरिदम 'आस्कतन्मय' (AskTanmay) के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसे दुनिया के पहले वेब-आधारित एनएलक्यूए (NLQA या Natural Language Question Answering) सिस्टम के रूप में देखा जा रहा है... यह सिस्टम आईबीएम वॉटसन के कॉग्निटिव कैपेबिलिटीज़ (IBM Watson's Cognitive Capabilities) की मदद से तैयार किया गया है...

छोटी-सी उम्र का यह जीनियस बच्चा अपने ज्ञान को बांटना भी चाहता है... उसने अपने भाषण की शुरुआत अपनी नई किताब और अपनी ख्वाहिशें बताने से की, जिनमें इसी किताब पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ऑटोग्राफ लेने की इच्छा भी शामिल है...

आइए, आप भी इस पेरिस्कोप पोस्ट के ज़रिये देखिए तन्मय का भाषण...
 
छोटे-से तन्मय की उपलब्धियां इतनी बड़ी रही हैं कि ट्विटर पर मौजूद लोग उसके बारे में बात करते नहीं तक रहे हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तन्मय बख्शी, तन्मय बक्शी, आईबीएम वॉटसन, एनएलक्यूए सिस्टम, ट्विटर पर ट्रेंड, Tanmay Bakshi, IBM DeveloperConnect, NLQA System, IBM Watson, Trending On Twitter