हाल के दिनों में कपल द्वारा प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब दिल्ली में एक-दूसरे को गले लगाते हुए खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चला रहे एक कपल के वीडियो ने पुलिस का भी ध्यान खींचा है.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में बताया, कि यह 16 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया था. ऐसा लगता है कि वीडियो किसी कार से रिकॉर्ड किया गया है. महिला, जिसने हेलमेट नहीं पहना है, मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर बैठी है और शख्स को गले लगा रही है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इडियट्स ऑफ दिल्ली समय – शाम 7:15 बजे – रविवार 16 जुलाई, आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर, मंगोलपुरी के पास.”
Idiot's of Delhi
— 𝖀𝖗𝖇𝖆𝖓 𝖀𝖙𝖘𝖆𝖛 🗨️🦂 (@Buntea) July 16, 2023
Time - 7:15pm
Day - Sunday 16-July
Outer Ring Road flyover, Near Mangolpuri@dtptraffic pic.twitter.com/d0t6GKuZS5
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और ट्विटर यूजर से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सेंटिनल ऐप पर ऐसे ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अनुरोध किया.
Thank you, you are requested to report such traffic violation on Delhi Traffic
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 16, 2023
Police Sentinel App.
URL:(For Android users)https://t.co/JGcf9EqITT
(For iOS users):https://t.co/HGT7wqt6yV
एक यूजर ने कमेंट किया, “लोगों को ऐप के माध्यम से रिपोर्ट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. जब तक वे ऐप शुरू करेंगे तब तक अपराधी दूर जा चुका होगा. लोगों को यातायात उल्लंघनों की रिपोर्ट करने से हतोत्साहित क्यों किया जाए?” दूसरे ने लिखा, “जब आप वाहन का रजि. नंबर देख सकते हैं. आप अपराध देख सकते हैं तो आपको रिपोर्ट करने के लिए किसी की जरूरत क्यों है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “यहां यातायात का एकमात्र उल्लंघन यह किया गया कि लड़की ने हेलमेट नहीं पहना है. एमवी एक्ट में बाइक टैंक पर बैठने का प्रावधान अभी भी स्पष्ट नहीं है.
ओह माय गॉड-2 के लॉन्च हुए गाने से हटी रिलीज की तारीख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं