विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2024

'तेंगे तेंगे' बॉय ने चाहत फतेह अली खान के साथ गाया 'बदो बदी', वीडियो हुआ वायरल, Millions में पहुंचे व्यूज

बीते दिनों पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का बदो-बदी सॉन्ग काफी फेमस हुआ था. इसी तरह युगांडे के रैंगो नाम के बच्चे का 'तेंगे-तेंगे' पर यूनिक डांस मूव्स ने उसे पल भर में स्टार बना दिया था.

'तेंगे तेंगे' बॉय ने चाहत फतेह अली खान के साथ गाया 'बदो बदी', वीडियो हुआ वायरल, Millions में पहुंचे व्यूज
जब एक साथ आए तेंगे-तेंगे और बदो बदी, मच गई सनसनी

सोशल मीडिया के इस दौर में कब-क्या ट्रेंड कर जाए कहना मुश्किल है. खासतौर पर सामान्य से जरा हटकर कोई भी चीज कभी भी वायरल हो जाती है, चाहे उसका कोई जायज मतलब हो या नहीं. अपने अंदाज के चलते अटपटी हरकत कर कई लोग पल भर में फेमस हो जाते हैं. बीते दिनों पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का बदो-बदी सॉन्ग काफी फेमस हुआ था. इसी तरह युगांडे के रैंगो नाम के एक बच्चे का 'तेंगे-तेंगे' पर यूनिक डांस मूव्स ने उसे पल भर में स्टार बना दिया था. टिकटॉक पर उसके फॉलोअर्स की संख्या 5 मिलियन के पार हो गई, तो वहीं वीडियो को 77 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.

कोलैब वीडियो ने मचाई सनसनी

तेंगे-तेंगे बॉय और बदो-बदी सिंगर के लेटेस्ट कोलैब वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. यूट्यूब पर ट्रेंडिंग चैनल्स में से एक जमजम इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडिंग के दुबई स्थित फेमस शॉप में तेंगे-तेंगे बॉय और चाहत फतेह अली खान के बदो-बदी गाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी सिंगर तेंगे-तेंगे बॉय को बदो-बदी गाना सिखा रहे हैं. चाहत के बाद रैंगो बदो-बदी सॉन्ग के बोल दोहराते हुए पाकिस्तानी सिंगर के साथ यह गाना गाता हुआ नजर आ रहा है. तीनों इंटरनेट सेनसेशन का कोलैब्रेशन वीडियो देखकर यूजर्स का मजा तीन गुना हो गया है.

यहां देखें वीडियो

मिलियन्स में पहुंचा व्यूज

तीनों इंटरनेट सेनसेशन का यह वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. जमजम इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडिंग के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 28.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1.3 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस कोलैब वीडियो को लाइक किया है और 1.2 मिलियन अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में वीडियो पर लोगों की मजेदार रिएक्शन देखने लायक है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "2024 अप्रत्याशित कोलैब्स का साल है." दूसरे यूजर ने लिखा, "एलियन और जोकर को एक ही वीडियो में दिखाने के लिए जमजम ऑस्कर का हकदार है." एक अन्य यूजर ने वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "दुबई को डुबाने के लिए भैरवी राग गाते हुए."

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com