इस साल जुलाई में रिलीज हुई विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर बैड न्यूज का एक गाना बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ. फैमिली फंक्शन से लेकर शादी और पार्टियों तक इस गाने की धूम दिखाई दी. तौबा तौबा फिल्म ही नहीं बल्कि इस साल के सबसे पॉपुलर ट्रैक में शुमार हो गया. सोशल मीडिया पर भी इस गाने ने खूब ट्रेंड किया. म्यूजिक और बीट के साथ-साथ लोगों को तौबा तौबा सॉन्ग में विक्की कौशल का हुक स्टेप भी काफी पसंद आया. एक्टर, क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर्स से लेकर आम यूजर्स तक हर कोई विक्की के हुक स्टेप को मैच करने की भरपूर कोशिश की और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी शेयर किया.
लंबे समय तक बज क्रिएट करने के बाद इन दिनों तौबा-तौबा की चर्चा थोड़ी कम हुई. लेकिन बदो बदी फेम पाकिस्तानी सिंगर की वजह से एक बार लोगों की लबों पर तौबा-तौबा है हालांकि चाहत फतेह अली खान की सिंगिंग की तरह इस बार मामला थोड़ा गड़बड़ है.
चाहत फतेह अली खान का तौबा तौबा
विक्की कौशल पर फिलमाए गए मूवी बैड न्यूज का पॉपुलर सॉन्ग तौबा-तौबा इस बार अपने म्यूजिक और कमाल के डांस कोरियोग्राफी के लिए चर्चा में नहीं है. बल्कि यह गाना पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के बेसुरे सिंगिंग की वजह से लाइमलाइट में आया है. सिंगर ने अजीबो-गरीब लिरिक्स और म्यूजिक के साथ तौबा तौबा का दूसरा वर्जन तैयार कर लिया है जो लोगों के कानों में चुभ रहा है. इस नए वर्जन को सुनने के बाद कई यूजर्स ने अपना माथा पीट लिया. गाने के लिरिक्स इतने पकाऊ हैं कि शायद आप उसे पूरा सुन भी न पाएं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तौबा तौबा के नए वर्जन को शेयर करते हुए पाकिस्तानी सिंगर ने लिखा, "चाहत फतेह अली खान प्रस्तुत करते हैं अपना नया गाना तौबा तौबा."
'तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया'
बदो बदी फेम पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने अपने अंदाज में तौबा तौबा गाना बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने सिंगर के मजे लेने शुरू कर दिए. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कर दिया न सॉन्ग का तौबा तौबा." दूसरे यूजर ने लिखा, "तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसे कहते हैं सही में तौबा तौबा कराना." इंस्टाग्राम पर इस गाने को अब तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2.5 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.4 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं