विज्ञापन

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने लॉन्च किया देशभक्ति सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोग बोले- परमाणु हमले से भी बदतर...

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम के बाद मेरे वतन मेरे चमन नाम का एक नया देशभक्ति गीत लॉन्च किया है. चाहत के नए गाने ने इंटरनेट पर तेजी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने लॉन्च किया देशभक्ति सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोग बोले- परमाणु हमले से भी बदतर...
चाहत फतेह अली खान ने लॉन्च किया देशभक्ति सॉन्ग
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम के बाद मेरे वतन मेरे चमन नाम का एक नया देशभक्ति गीत लॉन्च किया है. चाहत के नए गाने ने इंटरनेट पर तेज़ी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. एक ट्वीट में लिखा था, "पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया है - जो किसी भी सामूहिक परमाणु हमले से कहीं ज्यादा भयानक है. ठीक है, दोस्तों  मैं आत्मसमर्पण करता हूं और सभी भारतीय बलों के पूर्ण और बिना शर्त आत्मसमर्पण का आदेश देता हूं. यह बर्दाश्त से बाहर है." सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मीम की झड़ी लगा दी है. 

तीन बार ग्रैमी विजेता रिकी केज ने भी इस गाने पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इसे पूरी तरह से "डरावना" बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "वतन और चमन दोनों अपग्रेड हो गए." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "एलियंस उनसे ज्यादा खूबसूरत हैं." एक अन्य ने लिखा, "हमें भारत पर पाकिस्तानी हमले के खिलाफ बेहद प्रतिभाशाली अनम अली और ढिंचैक पूजा को उतारना चाहिए. एक यूजर ने एक महिला गायिका का वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था, "खुश हो जाओ, एना! हमारे पास एक ऐसा डिफेंस है जो आर्मी-ग्रेड टैकोस की प्लेट से भी ज्यादा मजबूत है, जो पाकिस्तान के किसी भी तीखे हमले को रोकने के लिए तैयार है. जैसे कोई प्रो गोलकीपर पेनल्टी शॉट को रोक रहा हो. हमारी रक्षा प्रणाली इतनी मज़बूत है कि वे मध्ययुगीन  किले की तरह काम आ सकती हैं."

बता दें कि चाहत फ़तेह अली खान ने शुरुआत में अपने वायरल गाने बदो बदी से लोकप्रियता हासिल की. इससे पहले उन्होंने हिट करण औजला के गाने तौबा -तौबा को रिक्रिएट किया था.  एक यूजर ने  कवर के वीडियो का ज़िक्र करते हुए लिखा,"अंकल ना करो प्लीज़."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com