सोशल मीडिया पर दो हंसों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुशा हो जाएगा. क्योंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा. योग नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने 19 सेकंड के इस वीडियो को शेयर किया है और इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हंसों का जोड़ा (Pair of Swan) एक जमी हुई झील को तैरकर पार कर रहा है और बर्फ को अपने पैरों से तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है, ताकि बत्तख और बाकी हंस आसानी से तैर सकें. हंसों का पीछे बत्तखें का एक समूह भी तैरते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि हंसों का जोड़ा, झील की बर्फ को तोड़कर रास्ता बना रहा है ताकि सभी बत्तखें आसानी से झील में तैरकर किनारे पर जा सकें.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हंस का जोड़ा बत्तखों के लिए जमी हुई झील में तैरने के लिए बर्फ तोड़ रहा है."
देखें Video:
Swan pair breaks up ice for ducks and geese to swim through frozen lake.🦢🦢🦆🦆🌊❤️ pic.twitter.com/TrXdNsV1Oi
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 12, 2022
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक लगभग 7 हजार लाइक्स और कई रीट्वीट मिले चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "अगर केवल इंसान ही उन लोगों की मदद कर सकता है जो एक ही नस्ल के नहीं हैं और उसी तरह जानवर भी अलग-अलग प्रजातियों के लोगों की मदद कर सकते हैं." दूसरे ने लिखा है, "यह बहुत गहराई से छूने वाला है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं