विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

लाहौर की लड़की ने भारतीय दोस्त की खातिर कर डाला ऐसा काम, पिघल गया सुष्मिता सेन का दिल

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली सईन नाम की लड़की ने अपने भारतीय दोस्त वरुण की तारीफ की. न मानने पर सुष्मिता सेन आईं और लड़के की तारीफ की. सोशल मीडिया पर ये चैट काफी वायरल हो रही है.

लाहौर की लड़की ने भारतीय दोस्त की खातिर कर डाला ऐसा काम, पिघल गया सुष्मिता सेन का दिल
ट्विटर पर लाहौर की लड़की ने भारतीय लड़के से कहा- अच्छे लग रहे हो, सुष्मिता सेन ने भी की तारीफ.
सोशल मीडिया पर एक चैट काफी वायरल हो रही है. जिसके पीछे का कारण सुष्मिता सेन हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लड़के की तारीफ कर उसका दिन बना दिया. पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. दरहसल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली सईन नाम की लड़की ने अपने भारतीय दोस्त वरुण की तारीफ की. न मानने पर सुष्मिता सेन आईं और लड़के की तारीफ की. सोशल मीडिया पर ये चैट काफी वायरल हो रही है. दोनों की मजाकिया चैट में सुष्मिता सेन आ गईं और दोनों को सरप्राइज कर दिया. 

जब इमरान खान के सामने अमिताभ बच्चन ने लुटाए नोट, सूफी महफिल में इस अंदाज में दिखे दोनों सुपरस्टार..
 
पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली सईन नाम की लड़की ने अपने भारतीय दोस्त वरुण से कहा- 'कोई आज बहुत अच्छा लग रहा है.' जिसके बाद वरुण कहते हैं- 'शुक्रिया, आप कहते हैं तो मान लेते हैं.' जिसके बाद सईन कहती हैं- 'किसी और से पूछ लो अगर यकीन न हो तो.' फिर वरुण लिखते हैं- 'अब सुष्मिता सेन बोले तभी सच होगा.' जिसके बाद सईन ने सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा- 'बता दीजिए कि डीपी अच्छी लग रही है.'

McDonald’s में दो महिलाओं के बीच हुई फाइट, ऐसे जड़े एक दूसरे को थप्पड़, वीडियो हुआ Viral
 
जिसके बाद सुष्मिता सेन रिप्लाई करते हुए लिखती हैं- 'Love your DP!' जिसके बाद दोनों हैरान रह जाते हैं. जिसके बाद वरुण लिखते हैं- 'जब मिस यूनिवर्स कहे कि मेरी डीपी अच्छी लग रही है तो बहुत अच्छा लगता है.' बता दें, सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने एक्सरसाइज के कई वीडियो शेयर करती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: