विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

Surya Grahan LIVE Stream: दुनिया के किसी भी कोने से ऐसे लाइव देखें सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर लगेगा और सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा. आप घर पर बैठ कर सूर्य ग्रहण लाइव देख सकते हैं.

Surya Grahan LIVE Stream: दुनिया के किसी भी कोने से ऐसे लाइव देखें सूर्य ग्रहण
Total Solar Eclipse: आज पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल 2019 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है.
नई दिल्ली:

Surya Grahan 2019: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आज लग रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) होगा जो भारतीय समयानुसार (Surya Grahan Time) आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर लगेगा और सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan July 2019) लगभग पांच घंटे का होगा और इसे दक्षिण अमेरिका, दक्षिण मध्य अमेरिका और प्रशान्त महासागर में देखा जा सकेगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2 July) ला सेरेना, सैन जुआन, ब्रागाडो, जूनिन औररियो कुआर्टो, चिली और अर्जेंटीना के कुछ शहरों में दिखाई देगा. चिली में सैंटियागो, ब्राजील में साओ पाउलो, अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स, पेरू में लीमा, उरुग्वे में मोंटेवीडियो और पैराग्वे में असुनसियन कुछ लोकप्रिय शहर हैं, जहां सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.

बता दें जब चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. आज पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल 2019 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) है. इससे पहले 6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) हुआ था. इसके बाद अब 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial Lunar Eclipse) होगा. फिर 2019 का आखिरी ग्रहण और तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा.


दुनिया के किसी भी कोने से ऐसे लाइव देखें सूर्य ग्रहण (Watch Total Solar Eclipse Live)
 

भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन भारतीय घर बैठे ऑनलाइन सूर्य ग्रहण लाइव देख सकेंगे. सिर्फ भारत ही नहीं देश के किसी भी कोने के लोग आराम से सूर्य ग्रहण ऑनलाइन देख सकते हैं. नासा ने सूर्य ग्रहण को लाइव दिखाने के लिए इस बार  सैन फ्रांसिस्को के एक्सप्लोरटोरियम के साथ साझेदारी की है. आप एक्सप्लोरटोरियम की वेबसाइट पर जाकर सूर्य ग्रहण लाइव देख सकेंगे. लाइव स्ट्रीम की शुरुवात रात 12:53 शुरू होगी. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सूर्य ग्रहण लाइव देख पाएंगे.
Solar Eclipse Live Stream

अन्य खबरें
Surya Grahan 2019: कैसे करें 2 जुलाई को होने वाले सूर्य ग्रहण का दीदार, रखना होगा इन बातों का ध्‍यान
Total Solar Eclipse: 2 जुलाई को है साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए इसके बारे में सब कुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com