विज्ञापन

टीचर के सामने iPhone लेकर पहुंचा स्टूडेंट, डब्बा खोला तो अंदर से निकला पराठा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

एक बच्चे का क्लासरूम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि लंच बॉक्स की जगब बच्चा iPhone के डिब्बे में पराठा लेकर स्कूल आता है. अब सोशल मीडिया पर लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं.

टीचर के सामने iPhone लेकर पहुंचा स्टूडेंट, डब्बा खोला तो अंदर से निकला पराठा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
iPhone के डिब्बे में निकला पराठा!

आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां रोज़ाना कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है. कई वीडियो हंसी से भर देते हैं तो कई हैरान कर जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसने लोगों की हंसी नहीं रोकने दी.

क्लासरूम में बच्चे का अनोखा ‘लंच बॉक्स'

वायरल वीडियो एक क्लासरूम का है, जहां एक बच्चा iPhone का डिब्बा लेकर बैठा दिखाई देता है. जब उससे पूछा जाता है कि वह क्या लेकर आया है, तो बच्चा बड़े आराम से बताता है कि इस डिब्बे में उसका पराठा रखा है. यानी टिफिन की जगह उसने मोबाइल का बॉक्स लंच बॉक्स बना लिया.

देखें Video:

शिक्षिका भी रह गई हैरान

बच्चे की इस हरकत को देखकर टीचर भी हैरान रह जाती हैं. वह पूछती हैं कि इसे किसने पैक किया है, तो बच्चा कहता है कि उसने खुद ही पराठा इसमें रखा है. जब टीचर पूछती हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया, तो बच्चा चुप होकर मुस्कुराने लगता है, मानो खुद ही अपनी शरारत पर हंस रहा हो.

वीडियो पर आए हज़ारों व्यूज़

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @hariom5sharma नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. कैप्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया- “ईयरबड्स में अचार लाना भूल गया मैं.” वीडियो को बेहद कम समय में हज़ारों लोगों ने देख लिया और यह लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो पर आए कमेंट्स भी उतने ही दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा- “टिफिन टूट गया होगा.” दूसरे ने मज़े लेते हुए कहा-“लड़कों के दिमाग में क्या-क्या चलता है.” वहीं किसी ने लिखा- “सोचा ही नहीं था कि ऐसा भी कर सकते हैं.” एक और यूजर ने बच्चे की तारीफ करते हुए कहा- “कितने तेजस्वी लोग हैं.”

यह भी पढ़ें: घायल गिद्ध ने भरी 15 हज़ार किमी की उड़ान! कई देशों का चक्कर लगाकर फिर लौटा भारत, लोगों ने बताया चमत्कार

बेटे ने पूछा- पापा आप मुझ पर गर्व करते हो ना, सबसे लग्जरी गाड़ी हमारी है, पिता ने जो कहा, नहीं रुकेगी हंसी

नदी किनारे बैठा था शेरों का झुंड, तभी पानी में छिपे एक विशाल जानकर ने कर दिया अटैक, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com