विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

खाना बनाने के लिए स्टूडेंट का जुगाड़ वायरल, कुकर में एकसाथ 10 मिनट में बना लेते हैं तीन डिश, यूजर्स बोले- निंजा तकनीक

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुकर में एकसाथ और वो भी 10 मिनट के अंदर तीन डिश तैयार हो जाती है.

खाना बनाने के लिए स्टूडेंट का जुगाड़ वायरल, कुकर में एकसाथ 10 मिनट में बना लेते हैं तीन डिश, यूजर्स बोले- निंजा तकनीक
खाना बनाने के लिए स्टूडेंट का जुगाड़ वायरल

बहुत से लड़के-लड़कियों को अपने घर से दूर जाकर या किसी दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में छात्र अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में ही देना चाहते हैं, लेकिन घर से दूर रहने की वजह से अपने बाकी काम भी उन्हें खुद ही करने पड़ते हैं. जिसके लिए हर स्टूडेंट यही चाहता है कि कैसे कम से कम समय में स्वादिष्ट खाना तैयार हो जाए. खासकर बिहार और यूपी के स्टूडेंट जो मैगी खाना कम पसंद करते हैं, तो ऐसे में उनकी सबसे पसंदीदा और जल्दी तैयार होने वाली डिश है दाल, चावल और चोखा. ये खाने में भी स्वादिष्ट होता है और इससे पेट भी ठीक से भर जाता है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुकर में एकसाथ और वो भी 10 मिनट के अंदर तीन डिश तैयार हो जाती है. अगर आप भी कम समय में खाना बनाना चाहते हैं तो ये वीडियो आपके लिए भी बहुत काम का है और आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. 

देखें Video:

वायरल हो रहा ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर zaikathefoodtube नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि सबसे पहले कुकर में जीरा, प्याज और टमाटर को फ्राई करके इसमें दाल डाल दी जाती है. फिर इस मिश्रण के ऊपर धुले हुए चावल को एक लोटे में भरकर रख दिया जाता है. और इसी के साथ आलू छीलकर उसे भी इस कुकर में ही रख दिया जाता है. 

कुछ देर बाद जब कुकर का ढक्कन खोला गया तो आप देखेंगे कि दाल और चावल अच्छे से पक गए हैं और आलू भी उबल गया है. बस अब इस आलू में नमक, तेल, कच्चा प्याज, टमाटर मिक्स करके चोखा तैयार करना है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. खासतौर पर स्टूडेंट्स को. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आज पता चला एक तीर से तीन शिकार होते है. दूसरे ने लिखा- हम प्रयागराज छात्रों के पास ये टैलेंट बहुत पहले से है. तीसरे ने लिखा- ज्ञानवर्धक जानकारी. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com