कॉम्पिटिटिव एग्जाम के इस दौर में स्टूडेंट्स बस यही समझने में लगे रहते हैं कि वो किस तरह पढ़ाई करें कि अपने एग्ज़ाम को क्लियर कर सकें. अलग-अलग कोचिंग-ट्यूशन करके भी बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाते. ऐसे में माता-पिता के ढेरों पैसे बर्बाद होते हैं. सभी स्टूडेंट्स शॉर्टकट ढूढने में लगे रहते हैं और शिक्षकों से सफल होने के लिए टिप्स मांगते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर SSC JE Exam क्लियर करने के टिप्स दे रही है. लेकिन टीचर के बताए गए टिप्स इतने मजेदार है कि उन्हें सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑनलाइन क्लास के दौरान एक स्टूडेंट ने महिला टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? इसके जवाब में टीचर बोलती है- बहुत आसान है. बिना पढ़े SSC JE क्लियर करने के दो तरीके हैं. इसके बाद वह पहला तरीका बताती हैं. इसके लिए वह डिजिटल बोर्ड पर बढ़े-बढ़े अक्षरों में SSC-JE लिखती है और फिर उसे डिलिट करते हुए कहती हैं कि ये देखिए ऐसे क्लियर करें. ये पहला तरीका है. इसके बाद वो दूसरा तरीका बताती है, कि आप एसी चलाकर, एक अच्छा ब्लैंकेट ओढ़कर अच्छे गद्दे पर सो जाइए, अच्छी नींद लीजिए ताकि आपको अच्छे सपने आएं और सपने में इस परीक्षा को क्लियर लीजिए. इसके बाद वह मुस्कुराते हुए बोलती है, और कुछ पूछना है.
देखें Video:
bina pade exam kaise clear karein 😆 pic.twitter.com/OhLvxdfIIu
— Dr Gill (@ikpsgill1) January 11, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @ikpsgill1 ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - बिना पढ़े एग्जाम कैसे पास करें. इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 92 हजार बार देखा जा चुका है और पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- पहला वाला तरीका बेस्ट है, दूसरे ने कहा- देख लो सीक्रेट. तीसरे ने कहा- टीचर ने महफिल ही लूट ली. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं