विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

भई वाह... दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा...

भई वाह... दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा...
दक्षिणी चीन से एक अनूठी ख़बर सामने आई है, जहां एक संगीतकार अपने दिमाग पर किए जा रहे जटिल ऑपरेशन के दौरान गिटार बजाता रहा, ताकि डॉक्टर यह जानते रह सकें कि उसकी अंगुलियों में हरकत करने की क्षमता बनी हुई है...

चीनी मीडिया के मुताबिक, संगीतकार का नाम ली शियॉन्ग (Li Xiaong) हैं, और उसे '90 के दशक में एक न्यूरोलॉजिकल समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वह न कोई धुन तैयार कर पाता था, न गिटार बजा पाता था... 'टेलीग्राफ' के अनुसार, दक्षिणी चीन के शेंजेन (Shenzhen) प्रांत में हुए इस ऑपरेशन के दौरान 'डॉक्टरों ने 57-वर्षीय मरीज़ के दिमाग में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रोड प्लान्ट किए, जिनकी उम्र लगभग 10 साल होगी...'

'Today.com' ने अस्पताल के एक न्यूरोलॉजिस्ट के हवाले से बताया कि ऑपरेशन के दौरान संगीतकार का होश में रहना ज़रूरी था, ताकि डॉक्टर उसके दिमाग के उन हिस्सों में इलेक्ट्रोड प्लान्ट कर सकें, जो उसकी अंगुलियों की मांसपेशियों को नियंत्रित करते हैं... ऑपरेशन के दौरान संगीतकार द्वारा गिटार बजाते रहने से इन इम्प्लान्टों की कामयाबी की जांच होती रही...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिमाग का ऑपरेशन, ली शियॉन्ग, चीनी संगीतकार, गिटार बजाना, दक्षिणी चीन, Brain Surgery, Li Xiaong, Chinese Musician, Playing Guitar, Southern China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com