हाल ही में महान संगीत निर्देशक आरडी बर्मन (music director RD Burman) के फैंस ने उनकी 82वीं जयंती मनाई, वहीं अब एक स्ट्रीट आर्टिस्ट द्वारा उनके गीतों के लिए एक संगीतमय श्रद्धांजलि ट्विटर पर वायरल हो रही है. संगीतकार ने अपनी प्रतिभा से लोगों को मोहित कर लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर स्ट्रीट आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं.
ट्विटर पर @FilmHistoryPic नाम के पेज से शेयर किए गए और बॉलीवुड निर्देशक कुणाल कोहली (Bollywood director Kunal Kohli) द्वारा दोबारा से शेयर किए गए वीडियो में आरडी बर्मन की धुन पर एक संगीतकार को तुरही बजाते हुए दिखाया गया है. गुलाबी शर्ट पहने कलाकार ने 1980 की फिल्म शान के गीत 'प्यार करने वाले प्यार करते हैं' की धुन बड़ी खूबसूरती से बजाई है. 1 मिनट के इस वीडियो में संगीतकार को कुशलता से अपनी तुरही बजाते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में लोगों को उनकी तारीफ करते हुए भी सुना जा सकता है.
कोहली ने वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, 'कहां है ये? क्या हम इस प्रतिभाशाली संगीतकार के लिए कुछ कर सकते हैं जो कठिन समय पर हिट हुआ प्रतीत होता है. क्या किसी को उसका ठिकाना पता है?".
देखें Video:
Where is this? Can we please do something for this talented musician who seems to have hit upon hard times. Does anyone know his whereabouts? https://t.co/ukCFMQYOMb
— kunal kohli (@kunalkohli) June 27, 2021
संगीतकार किस जगह का है अभी ये पता नहीं चल सका है, लेकिन कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि ये वीडियो नवी मुंबई के पनवेल में शूट किया गया है.
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने संगीत के दिग्गज को दी गई इस श्रद्धांजलि की सराहना की है. तो वहीं कुछ लोगों ने चल रही महामारी के बीच प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की दुर्दशा पर भी कमेंट किया है.
Happy Birthday Pancham Sir wherever you are!💐🙏
— Anand Pandya (@AnandPandya14) June 27, 2021
Also I wish and pray for this performing artist that he gets the due respect and livelihood from the society 😇
The best tribute to the legend!
— Kanchan Singh (@Kanchan07057993) June 27, 2021
Kahi talent dikh jata hai toh kahi chup jata hai magar aksar vo beech mein kahi reh jata hai.. 🙌 Brilliantly played sir jo bhi ho aap jaha bhi ho dua hai aapke liye.. @BajpayeeManoj @sharibhashmi listen to this one.. https://t.co/OHcvLtV4b1
— Karan Joshi (@karanjjoshi) June 28, 2021
Talent has no social standing. Comes in various modes. Long live this kind of talent and of course #RDBurman's music 🎷 https://t.co/TznRRjGZGd
— SHAILENDRA SINGH (@grtshakers) June 27, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं