विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

Street Artist ने शानदार अंदाज़ में बजाई RD Burman के गानों की धुन, लोग बोले- ‘इन्हें सड़क पर नहीं स्टेज पर होना चाहिए’

हाल ही में महान संगीत निर्देशक आरडी बर्मन (music director RD Burman) के फैंस ने उनकी 82वीं जयंती मनाई, वहीं अब एक स्ट्रीट आर्टिस्ट द्वारा उनके गीतों के लिए एक संगीतमय श्रद्धांजलि ट्विटर पर वायरल हो रही है.

Street Artist ने शानदार अंदाज़ में बजाई RD Burman के गानों की धुन, लोग बोले- ‘इन्हें सड़क पर नहीं स्टेज पर होना चाहिए’
Street Artist ने शानदार अंदाज़ में बजाई RD Burman के गानों की धुन, लोग बोले- ‘इन्हें सड़क पर नहीं स्टेज पर होना चाहिए’

हाल ही में महान संगीत निर्देशक आरडी बर्मन (music director RD Burman) के फैंस ने उनकी 82वीं जयंती मनाई, वहीं अब एक स्ट्रीट आर्टिस्ट द्वारा उनके गीतों के लिए एक संगीतमय श्रद्धांजलि ट्विटर पर वायरल हो रही है. संगीतकार ने अपनी प्रतिभा से लोगों को मोहित कर लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर स्ट्रीट आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं.

ट्विटर पर @FilmHistoryPic नाम के पेज से शेयर किए गए और बॉलीवुड निर्देशक कुणाल कोहली (Bollywood director Kunal Kohli) द्वारा दोबारा से शेयर किए गए वीडियो में आरडी बर्मन की धुन पर एक संगीतकार को तुरही बजाते हुए दिखाया गया है. गुलाबी शर्ट पहने कलाकार ने 1980 की फिल्म शान के गीत 'प्यार करने वाले प्यार करते हैं' की धुन बड़ी खूबसूरती से बजाई है. 1 मिनट के इस वीडियो में संगीतकार को कुशलता से अपनी तुरही बजाते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में लोगों को उनकी तारीफ करते हुए भी सुना जा सकता है.

कोहली ने वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, 'कहां है ये? क्या हम इस प्रतिभाशाली संगीतकार के लिए कुछ कर सकते हैं जो कठिन समय पर हिट हुआ प्रतीत होता है. क्या किसी को उसका ठिकाना पता है?".

देखें Video:

संगीतकार किस जगह का है अभी ये पता नहीं चल सका है, लेकिन कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि ये वीडियो नवी मुंबई के पनवेल में शूट किया गया है.

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने संगीत के दिग्गज को दी गई इस श्रद्धांजलि की सराहना की है. तो वहीं कुछ लोगों ने चल रही महामारी के बीच प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की दुर्दशा पर भी कमेंट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com