विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

यहां दिखा समुद्र का तांडव, आई ऐसी लहरें कि उड़ गई घरों की बालकनी, देखें VIDEO

Spain मौसम की मार से परेशान है. समुद्री तूफान यहां के लोगों की मुसीबत बन चुकी है. स्पेन का मेसा डेल मार टूर्रिस्ट का पसंदीदा शहर है. जो समुद्री तूफान की वजह से अलर्ट जारी किया गया है.

यहां दिखा समुद्र का तांडव, आई ऐसी लहरें कि उड़ गई घरों की बालकनी, देखें VIDEO
Spain मौसम की मार से परेशान है.
Spain मौसम की मार से परेशान है. समुद्री तूफान यहां के लोगों की मुसीबत बन चुकी है. स्पेन का मेसा डेल मार टूर्रिस्ट का पसंदीदा शहर है. जो समुद्री तूफान की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. इस शहर में सी-फेसिंग घरों से लोगों को दूर कर लिया गया है, क्योंकि वहां बड़ी-बड़ी लहरें घरों तक पहुंच रही हैं. समुद्र के पास कई घर और अपार्टमेंट हैं, जो इस तूफान से प्रभावित हैं. सी फेसिंग होने के कारण यहां अधिकतर घर हॉलीडे होम हैं. जिनको खाली रखा गया है और सरकार लोगों की बचाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. 

कार्ड स्वैप करने के बाद पेट से ऐसे निकला नोट, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया, देखें मजेदार VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान रखा है. समुद्र की तेज लहरें देखने को मिलीं जिसने अपार्टमेंट के तीसरे मंदिल तक जा पहुंची और बालकनी को उड़ा कर ले गई. ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ. वीडियो देखकर पर्यटक भी यहां आने से बच रहे हैं. स्पेन पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. क्योंकि यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगह हैं जो उनको लुभाती है. लेकिन समुद्री तूफान से वो भी डरे हुए हैं. 

लिफ्ट के अंदर महिला कर रही थी बच्ची के साथ कुछ ऐसा, CCTV में कैद हुआ सबकुछ

देखें VIDEO:
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: