विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2025

समुद्र समझकर गंदे नाले में महिला इन्फ्लुएंसर ने लगाई डुबकी, जब लोगों ने बताई हकीकत, देखिए फिर क्या कहा...

जब लोगों ने इस वीडियो को देख बताया कि असल में वह जिस समुद्र में मस्ती कर रही थी, वो कोई समुद्र नहीं बल्कि गंदा नाला था, जिसमें गटर का पानी छोड़ा जाता है. इतना जानने के बाद यह महिला बहुत हैरान-परेशान हो गई है.

समुद्र समझकर गंदे नाले में महिला इन्फ्लुएंसर ने लगाई डुबकी, जब लोगों ने बताई हकीकत, देखिए फिर क्या कहा...
समुद्र समझकर महिला इन्फ्लुएंसर ने लगा ली गंदे नाले में डूबकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला इन्फ्लुएंसर समुद्र में नहाती दिख रही है. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन का है, जहां एक महिला समुद्र में मस्ती करती नजर आ रही है. इस महिला ने अपने नहाने का यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, लेकिन जब लोगों ने इस वीडियो को देख बताया कि असल में वह जिस समुद्र में मस्ती कर रही थी, वो कोई समुद्र नहीं बल्कि गंदा नाला था, जिसमें गटर का पानी छोड़ा जाता है. इतना जानने के बाद यह महिला बहुत हैरान-परेशान हो गई है. महिला इस वीडियो पर लोगों ने इस समुद्र की पूरी हकीकत बताई है.

नाले के पानी में नहा ली महिला (Influencer Swim Video Viral)
33 वर्षीय इस महिला का नाम मिशेल स्काय हेवार्ड है. वीडियो में आप देखेंगे कि वह कैसे इस गंदे नाले के झागों के बीच नहाती दिख रही है. इस वीडियो में महिला कहती है कि चलो तैरते हैं, यह मेरी सबसे पसंदीदा जगह है और कितना खूबसूरत पल है'. आप देख सकते हैं कि पानी में गंदे झाग और मैला पानी है. यही गंदे झाग महिला इन्फ्लूएंसर के मुंह पर भी लग रहे हैं. महिला अपनी वीडियो में बोल भी रही है कि पानी थोड़ा नमकीन है, लेकिन जैसे ही मिशेल स्काय ने यह वीडियो शेयर किया, लोगों ने इस पानी की हकीकत बताकर उसके होश उड़ा दिए.

देखें Video:
 

लोगों ने बताई हकीकत (Users Reactions on Influencer Swim Viral Video )

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'तुम नाले के पानी में तैर रही हो'. दूसरे ने लिखा, 'कोई इसे बताओ कि ये झाग नाले के पानी का है'. तीसरा लिखता है, 'यह गटर का पानी है, जो यहां छोड़ा जाता है'. चौथा लिखता है, 'अगर इस पानी में नहाते हुए तुम्हें बदबू आई और अजीब सा फील हुआ तो समझो यह नाले का ही पानी है'. जबकि कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह प्राकृतिक पानी के झाग है ना कि सीवर के. अपने वीडियो पर आए कमेंट्स पढ़कर महिला हैरान-परेशान है और उसने लिखा है, मुझे लगता है कि मुझसे बड़ी गलती हो गई है. महिला ने अपने कमेंट साफ कर दिया है कि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.

ये भी पढ़ें: मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है! 'सैय्यारा' के सीन को एडिट करके यूपी पुलिस ने शेयर किया खास मैसेज, हो रही तारीफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com