
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक्स पर एक पोस्ट में सड़क सुरक्षा (Road Safety) पर एक मज़ेदार सलाह जारी की, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ़िल्म 'सैय्यारा' (Saiyaara) का एक सीन दिखाया गया था. पोस्ट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए, यूपी पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए 'सैय्यारा' के एक सीन को एडिट किया है, जिसमें मुख्य कलाकार सड़क पर हेलमेट पहने नज़र आ रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "हेलमेट पहनिए, सैय्यारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है. मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है."
हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए…
— UP POLICE (@Uppolice) July 23, 2025
वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है।
💥 मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है!#RoadSafety #SaiyaaraWithHelmet#Saiyaara pic.twitter.com/1rN0wegB0C
कई सोशल मीडिया यूज़र्स यूपी पुलिस के सैयारा स्टाइल वाले जागरूकता पोस्ट के अनोखे अंदाज़ से इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "हमें यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ करनी चाहिए," दूसरे ने कहा, "क्या क्रिएटिविटी है." दूसरे यूज़र ने कहा, "यूपी पुलिस को श्रेय देना होगा. उन्होंने कहीं से कुछ खोज निकाला है."
मोहित सूरी निर्देशित 'सैय्यारा' 18 जुलाई को रिलीज़ हुई और देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: जापानी व्लॉगर ने भारतीय पर्यटकों से हिंदी में की बात, कहा कुछ ऐसा, सुनकर हैरान रह गए लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं