दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में कुछ मेहमान हाल ही में एक तेंदुए (Leopard) को टहलते हुए देखकर दंग रह गए. यह घटना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के म्पुमलंगा (Mpumalanga) में सिंगिता एबोनी लॉज (Singita Ebony Lodge) में हुई. सिंगिता एबोनी लॉज द्वारा फेसबुक पर साझा की गई इस घटना की एक क्लिप में तेंदुए को लाउंज में टहलते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक गेस्ट ने तुरंत मोबाइल का कैमरा खोला और सबकुछ रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो रेस्टोरेंट के अंदर कुर्सियों के पास घूम रहा है और फिर सीढ़ियों के जरिए बाहर निकल रहा है. लॉज ने कहा कि वही तेंदुआ पहले भी लॉज के सामने नदी के किनारे झाड़ी में एक बुशबक को मारते हुए देखा गया था.
फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लॉज द्वारा कैप्शन में लिखा गया, 'वो डेक एरिया की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ा और फिर धीरे से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाहर निकल गया.'
देखें Video:
इस वीडियो को पिछले हफ्ते शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2.8 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई रिएक्शन्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल अद्भुत, काश मैं वहाँ होता.'
लॉज ने कहा कि वाइल्डलाइफ एनकाउंटर्स कभी भी हो सकता है. ऐसे में कर्मचारियों और गेस्ट के लिए सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल हैं. उन्होंने कहा, 'सिंगिता के कर्मचारियों को इस तरह के मुठभेड़ों से निपटने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है और इन स्थितियों में दोनों स्टाफ और मेहमानों की सुरक्षा के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं