विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

नागरिकता कानून पर बेटी ने किया विरोध तो पापा सौरव गांगुली ने किया बचाव, बोले- 'ये सच नहीं, मेरी बेटी को...'

संशोधित नागरिकता अधिनियम (Citizenship Amendment Act) पर निशाना साधती सना गांगुली (Sana Ganguly) की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये.

नागरिकता कानून पर बेटी ने किया विरोध तो पापा सौरव गांगुली ने किया बचाव, बोले- 'ये सच नहीं, मेरी बेटी को...'
नागरिकता कानून पर बेटी ने किया विरोध तो पापा सौरव गांगुली ने किया बचाव

संशोधित नागरिकता अधिनियम (Citizenship Amendment Act) पर निशाना साधती सना गांगुली (Sana Ganguly) की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट 'सच नहीं' है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे. वह पोस्ट सच नहीं है. वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती.'

UP में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लगी धारा 144 तो अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन, बोले- इमर्जेंसी दोबारा...

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है. इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास 'द एंड आफ इंडिया' से कुछ पंक्तियां डाली हुई है. इसमें कहा गया है, ''नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है. जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.''

CAA के खिलाफ प्रदर्शन: जामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका सहित 17 मेट्रो स्टेशन बंद

इसमें यह भी कहा गया, ''संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है. कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने, विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जायेगा. दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो. कोई भी सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com