विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

एक सवाल का गलत जवाब देकर सोनम कपूर इतनी बुरी फंसी की सभी ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे पजल्स आते हैं जो आपसे टेढ़े-मेढ़े सवालों का जवाब मांगते हैं. यूजर्स देख कर सही जवाब देने की कोशिश करते हैं. कुछ का सवाल सही निकल जाता है तो किसी का गलत. अगर कोई सेलेब्रिटी गलत जवाब दे तो क्या होगा. जाहिर सी बात है लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर देंगे. ऐसा ही हुआ सोनम कपूर के साथ. एक सवाल का गलत जवाब देकर वो इतनी बुरी फंसी की सभी ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. 

यहां लड़के स्कर्ट पहनकर जाएंगे स्कूल, पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
 
फिल्मफेयर मैग्जीन के एडिटर जितेश पिल्लई ने ट्विटर पर एक पजल पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने पूछा था कि इस तस्वीर में कितने ट्राइएंगल हैं. जिसका जवाब देकर सोनम कपूर फंस गईं. उस वक्त उनको जवाब सही लग रहा था. लेकिन फैन्स ने उनको सही जवाब बताया. जिसके बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ. 

अब अंतरिक्ष में बनेगा लग्जरी होटल, कई बार देख सकेंगे उगता सूरत, देने होंगे इतने रुपये
 
सोनम कपूर ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा 7. लेकिन उनका जवाब गलत निकला. जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

IPL का पहला खिलाड़ी, जो गार्ड की नौकरी करने के बाद पहुंचा इस मुकाम पर
 
जैसे ही सोनम कपूर को पता चला कि वो गलत हैं तो उन्होंने फिर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ''मैं गणित में बहुत बुरी हूं.'' जिसके बाद उन्होंने लिखा- ''जैसे ही मैंने ट्वीट किया तो मुझे पता था कि मैं गलत हूं. लेकिन मुझे अभी भी सही जवाब नहीं पता.''
 
जिसके बाद ट्विटर यूजर ने सही तरीके से समझाया और सही जवाब दिया. बता दें, इस में कुल 18 ट्राइएंगल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonam Kapoor, सोनम कपूर, Sonam Kapoor Trolls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com