
गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सवाल का गलत जवाब देकर वो इतनी बुरी फंसी सोनम कपूर.
सभी ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
बताए 7 ट्राइएंगल लेकिन सही जवाब था 18
यहां लड़के स्कर्ट पहनकर जाएंगे स्कूल, पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
Say? pic.twitter.com/lrhXrWw5EP
— J (@jiteshpillaai) April 9, 2018
फिल्मफेयर मैग्जीन के एडिटर जितेश पिल्लई ने ट्विटर पर एक पजल पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने पूछा था कि इस तस्वीर में कितने ट्राइएंगल हैं. जिसका जवाब देकर सोनम कपूर फंस गईं. उस वक्त उनको जवाब सही लग रहा था. लेकिन फैन्स ने उनको सही जवाब बताया. जिसके बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ.
अब अंतरिक्ष में बनेगा लग्जरी होटल, कई बार देख सकेंगे उगता सूरत, देने होंगे इतने रुपये
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 9, 2018
सोनम कपूर ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा 7. लेकिन उनका जवाब गलत निकला. जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.
IPL का पहला खिलाड़ी, जो गार्ड की नौकरी करने के बाद पहुंचा इस मुकाम पर
— Vijay Singh (@HuIk_Smash) April 9, 2018
Correct ans is 18. Go n take tuition from Prodigal Science pic.twitter.com/vt8zb1Okfv
— Rahul Bhagwat (@rahulbhagwat28) April 9, 2018
Terrible at math
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 9, 2018
Hahahahaha as soon as I tweeted it I knew I was wrong and still don’t know the answer lol
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 9, 2018
जैसे ही सोनम कपूर को पता चला कि वो गलत हैं तो उन्होंने फिर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ''मैं गणित में बहुत बुरी हूं.'' जिसके बाद उन्होंने लिखा- ''जैसे ही मैंने ट्वीट किया तो मुझे पता था कि मैं गलत हूं. लेकिन मुझे अभी भी सही जवाब नहीं पता.''
— Raj Aryan (@RajArya37673900) April 9, 2018
जिसके बाद ट्विटर यूजर ने सही तरीके से समझाया और सही जवाब दिया. बता दें, इस में कुल 18 ट्राइएंगल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं