विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

मेहनत का फल! राजस्थान के कोचिंग संस्थान ने IIT-JEE में टॉप आए छात्र को गिफ्ट की BMW कार

मेहनत का फल! राजस्थान के कोचिंग संस्थान ने IIT-JEE में टॉप आए छात्र को गिफ्ट की BMW कार
सीकर: दिल लगाकर लगन से पढ़ाई करने का इससे अच्छा इनाम शायद ही कुछ और हो। राजस्थान के सीकर में एक कोचिंग संस्थान ने अपने एक छात्र को आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT- JEE) में 11वीं रैंक हासिल करने पर 27.5 लाख रुपये कीमत की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समर्पण कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. आरएल पूणिया ने तन्मय शेखावत को यह कार गिफ्ट की है। उन्होंने दो साल पहले यह कार खरीदी थी और अब तक यह बस 1500 किलोमीटर ही चली है।

दरअसल उन्होंने अपने संस्थान के छात्रों को वादा किया था कि जो भी इस प्रवेश परीक्षा में 20 के अंदर रैंक लाने वाले छात्र को वह अपनी यह कार गिफ्ट में दे देंगे।

ऐसे में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे तन्मय के लिए दोहरी खुशी लेकर आए। उसे ना सिर्फ देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा, बल्कि अब उसे सफर के लिए यह शानदार कार भी मिल गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बीएमडब्ल्यू कार, तन्मय शेखावत, समर्पण कोचिंग संस्थान, BMW, BMW Gift, IIT-JEE, IIT-Joint Entrance Exam, Tanmaya Shekhawat, Dr RL Poonia, Samarpan Coaching Institute, Admission, JEE Advanced
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com