इस समय सोशल मीडिया, टीवी और अखबार पर बस एक ही नाम दिख रहा है. वो नाम है- ओमीक्रोम. जी हां. ओमीक्रोम के कारण कई लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी इस संक्रमण लेकर दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. लोग इस फैसला के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स के ज़रिए अपनी भावनाएं शेयर कर रही हैं.
ये भी सही है.
#weekendcurfew to #Omicron & #Delta 🤣 pic.twitter.com/HDxQPCRLTk
— Anushmita⁷ (@anushmita7) January 4, 2022
देखिए क्या होता है.
#weekendcurfew
— uwesh (@uwesh_) January 4, 2022
Weekend curfew due to rising Covid-19 in Delhi
People : pic.twitter.com/Updrn9yf4P
बहुत ही गंभीर बात है.
#WeekendCurfew
— प्रदीप सिंह (@PradeepbaisBJP) January 4, 2022
Delhi people : do something for public transport in Delhi @ArvindKejriwal : 😱😱😱 pic.twitter.com/wWO7jkcnqg
सावधान रहिए.
Meanwhile people in Delhi after #weekendcurfew announced. pic.twitter.com/mDf4fT9ERE
— Neel Prajapati (@Neelprajapati09) January 4, 2022
वर्तमान में Omicron वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं. आप सभी से गुजारिश है कि घर में रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं