
Man dies due to snake bite making video: रील बनाना आज के दौर में ट्रेंड बन चुका है, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स के लिए यह ट्रेंड जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुआ. सांप पकड़ने वाले दीपक महावर को रील बनाते वक्त सांप ने डस लिया और इलाज के बावजूद उसकी मौत हो गई.

1 रील के चक्कर में उजड़ गया पूरा परिवार (snake rescuer dies making reel)
यह दर्दनाक घटना गुना जिले के राधोगढ़ थाना क्षेत्र के बरबटपुरा गांव की है, जहां दीपक रोज की तरह भरसूला इलाके के सिलीपुरा गांव में सांप पकड़ने गए थे. वहां से उन्होंने एक सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और जैसे ही वह लौट रहे थे, उन्हें बेटे के स्कूल से फोन आया. जल्दबाज़ी में दीपक ने सांप को अपने गले में डाल लिया और सोचा कि बेटे को स्कूल से लेते हुए रील भी बना लेंगे. वह बाइक से निकल पड़े और रास्ते में ही एक वीडियो भी शूट किया, जिसमें वह सांप को बार-बार हाथ से छूते और कैमरे के सामने बातें करते नजर आ रहे हैंलेकिन यह खतरनाक लापरवाही उसकी जान ले गई.

इलाज के दौरान हो गई मौत (snake bite during video making)
रास्ते में सांप ने अचानक दीपक को हाथ में काट लिया. वह अपने साथी की मदद से तुरंत राधोगढ़ के अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर हुई और वह घर लौट आए. मगर रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई और जब परिजन दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दीपक को गले में सांप डालकर कैमरे के सामने बोलते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स वीडियो देख हैरान हैं कि कोई इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है.

सांप से 'खेल' बना जानलेवा (MP snake bite viral news)
यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि प्राकृतिक जीवों के साथ सोशल मीडिया का 'खेल' जानलेवा बन सकता है. जरूरी है कि रील्स (Snake around neck death) बनाते समय हम मनोरंजन और जिंदगी के बीच की सीमा न भूलें.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं