विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2023

VIDEO:मुंह के जरिए महिला के पेट में घुसा 4 फीट लंबा सांप, निकालने में डॉक्टरों की हालत हुई खराब

Snake In Mouth:हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स की एक टीम सर्जरी के जरिए महिला के मुंह से कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि खतरनाक और करीब 4 फीट लंबा सांप निकालते नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि, ये सांप महिला के मुंह में तब घुसा जब वह गहरी नींद में सो रही थी.

VIDEO:मुंह के जरिए महिला के पेट में घुसा 4 फीट लंबा सांप, निकालने में डॉक्टरों की हालत हुई खराब
महिला के मुंह में घुसा 4 फीट लंबा सांप, निकालते समय कांप उठे डॉक्टर, देखें Video

Snake Pulled From Woman's Mouth: सांप....जिनके नाम भर से ही ज्यादातर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोचिए अगर वहीं सांप उनके सामने आ जाए तो क्या होगा. यकीनन ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज में लोग सांपों का रेस्क्यू करते नजर आते हैं, तो कुछ वीडियोज में सेल्फी और वीडियो के चक्कर में लोग अपनी जान ही खतरे में डाल लेते हैं. दुनियाभर में सांपों की यूं तो कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनमें से कुछ बेहद खतरनाक होती हैं, जो अपनी एक ही फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकती हैं. 

हाल ही में एक ऐसे ही सांप का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में डॉक्टर्स की एक टीम सर्जरी के जरिए महिला के मुंह से कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि खतरनाक और करीब 4 फीट लंबा सांप निकालते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, ये सांप महिला के मुंह में तब घुसा जब वह गहरी नींद में सो रही थी. यूं तो यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है कि, लेकिन एक बार फिर ये तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, यह वीडियो रूस के दागिस्तान (Dagestan) का बताया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक महिला ऑपरेशन थियेटर में बेहोश लेटी हुई है, जिसके चारों ओर डॉक्टरों की टीम मौजूद है. डॉक्टर्स ऑपरेशन के जरिए महिला के मुंह से सांप निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला डॉक्टर सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को महिला के मुंह में डालकर 4 फीट लंबे सांप को बाहर निकालती है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, सांप महिला के मुंह से बाहर निकलते ही डॉक्टर पर हमला कर देता है. हालांकि, डॉक्टर अपनी चतुराई से पीछे हट जाती है और सांप के हमले से बच जाती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो Fascinating Facts नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर ये तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. 11 सेकेंड के इस खौफनाक वीडियो में डॉक्टर बेहोश महिला के मुंह से सांप को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 40 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'महिला के मुंह से डॉक्टर ने 4 फीट सांप को बाहर निकाला. सांप तब अंदर घुस गया जब वह महिला सो रही थी.' 

बता दें कि, 12 नवंबर को यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसलिए मैं सोते वक्त कंबल ढाककर सोता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये तो क्रेजीनेस है, मुझे आश्चर्य है कि कोई इतनी गहरी नींद में कैसे सो सकता है और एक सांप किसी के मुंह में घुस जाए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Snake In Mouth, Snake Pulled From Woman's Mouth, Snake In Woman Mouth, महिला के मुंह में घुसा सांप, मुंह में घुस गया 4 फीट लंबा सांप, Russian, Snake In Woman's Mouth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com