केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 14 जनवरी को लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए अपनी खुद की एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने साल की नई फसल का जश्न मनाने वाले शुभ त्योहार के बारे में एक कैप्शन के साथ अपनी एक नई तस्वीर शेयर की. इस फोटो में स्मृति ईरानी लाल बॉर्डर वाली बेज साड़ी में जिसे उन्होंने प्रिंटेड ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था मुस्कुराते हुए नज़र आ रही हैं,.
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "यह जीवन के चक्र का, फसल का, बहुतायत का उत्सव है, मकर संक्रांति. यह हमें आशीर्वाद देने के लिए हमारी आत्मा में रिसता है. दया के हर कार्य में देवत्व प्रकट हो सकता है, माँ अन्नपूर्णा आपके दिल को आशीर्वाद दे सकती है, सूर्य भगवान आपके भाग्य से सभी हानिकारक को दूर कर सकते हैं, हो सकता है कि आप जीवन के माध्यम से अपना रास्ता बना लें. इस पूरे दिन के लिए मेरी यही कामना है.”
देखें Photo:
स्मृति ईरानी की ये तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गई. लोग फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी उनकी तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं.
बता दें कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार पहला प्रमुख हिंदू त्योहार है, जिसे भारत के कई हिस्सों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रांति सूर्य के ज्योतिषीय राशि मकर या मकर में संक्रमण का प्रतीक है. लोग अपनी फसल को आशीर्वाद देने के लिए सूर्य, सूर्य देव को धन्यवाद देते हैं. तमिलनाडु में, इसे पोंगल (Pongal) नामक चार दिवसीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं