
आपने बचपन में जलपरी की कहानियां जरूर सुनी होगी. आमतौर पर ऐसी कहानियों को कल्पना मात्र माना जाता है. काल्पनिक कहानियों के कैरेक्टर अगर रियल वर्ल्ड में देखने को मिल जाएं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? यूके के एक बीच पर जलपरी और कंकाल जैसे धड़ के साथ एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिली. इस अद्भुत दृश्य को देखकर समुद्र तट पर घूमने गया एक कपल चौंक गया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. वायरल तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही. कुछ लोग इन तस्वीरों को अद्भुत मान रहे हैं तो वहीं दूसरे यूजर्स इसे सच मानने से इंकार कर रहे हैं.
एलियन जैसी कंकालनुमा जलपरी!
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पति डेव के साथ बीच पर टहलने गई पाउला रेगन ने समुद्र तट पर स्केलेटन जैसी अपर बॉडी और माइथोलॉजिकल स्टोरीज में वर्णित जलपरी जैसा एक अजीबो-गरीब स्ट्रक्चर देख कर हैरान हो गए. रेगन ने बताया कि जब वह दोनों बीच पर पहुंचे तो जगह लगभग खाली थी जिस वजह से वह अलग से ही दिखाई दे रहा था. पहले उन्हें लगा कि यह कोई मरी हुई सील या बहकर आई लकड़ है लेकिन पास पहुंचने पर दोनों दंग रह गए. पाउला ने बताया कि आगे का हिस्सा कंकाल जैसा था तो वहीं पीछे का पूंछ वाला हिस्सा सॉफ्ट और चिपचिपा लग रहा था.
लोगों ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर वायरल कंकाल और जलपरी की तरह दिख रहे अजीबो-गरीब चीज पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कुछ लोग तस्वीरों को देखकर रोमांचित हो रहे हैं और इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए जिज्ञासा दिखा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस तस्वीर को सच मानने से ही इंकार कर रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि यह कहीं से भी मुमकिन नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है लेकिन मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं