
Shyam Rangeela
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्याम रंगीला ने एक बार फिर जबरदस्त मिमिक्री की है.
श्याम रंगीला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से सुर्खियों में आए थे.
श्याम रंगीला कई नेताओं की मिमिक्री कर चुके हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मिमक्री करते हुए श्याम रंगीला कहते हैं, ''देखिए भइया इन्होनें कहा था कि बदलाव आएगा, लेकिन बदलाव कहां है, हमें जवाब का सवाल चाहिए.'' मोदी के जवाब में श्याम रंगीला कहते हैं, ''शहजादे जी हमने कहा था बदलाव आएगा, हमारे पीएम बनने के बाद ही मुगलसराय स्टेशन के नाम में बदलाव आया कि नहीं आया. भाइयों बहनों इसी तरह से हम व्हाट्एप का नाम बदलकर अटल बिहारी गुपचुप योजना करना चाहते हैं.''
VIDEO: इन्होंने की पीएम मोदी की ऐसी मिमिक्री कि ठहाके मार हंस पड़े अक्षय कुमार
आपको बता दें कि श्याम रंगीला (Comedian Shyam Rangeela) स्टार प्लस के शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से सुर्खियों में आए थे. श्याम रंगीला पीएम मोदी, राहुल गांधी, बाबा रामदेव और लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री कर लोगों को हंसी से लोटपोट कर चुके हैं.
श्याम रंगीला मोदी मिमिक्री का वीडियो (Shyam Rangeela Modi Mimicry Video) :
मोदी जी ने कहा था बदलाव आएगा...और वाक़ई में आया भी है
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) August 25, 2018
देखिए बदलाव पर राहुल जी के आरोप का जवाब दिया मोदी जी ने...#shyamrangeela #comedy #rahulgandhi #NarendraModi pic.twitter.com/on9vfqvRDY
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं