आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने आज की दुनिया में तकनीक के एक नए युग की शुरुआत की है. लोग हर दिन नई चीजें खोज रहे हैं जो एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) कर सकता है. लेकिन कौन जानता था कि भारतीय रेहड़ी-पटरी वाले तुरंत इस अवधारणा को अपना लेंगे और इसे व्यवसायिक विचार में बदल देंगे!
हम आपके लिए चायजीपीटी प्रस्तुत करते हैं. नहीं, यह कोई नया चैटबॉट नहीं है जो आपको एक कप चाय देगा. दरअसल यह देश में एक चाय की दुकान का नाम है. स्वाति द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए ChaiGPT ने तुरंत ही सभी का ध्यान खींच लिया.
कैप्शन में लिखा है, "सिलिकॉन वैली: हमारे पास सबसे अच्छा स्टार्ट-अप आइडिया है भारतीय चाय की दुकानें: मेरी चाय लीजिए," दुकान का साइनबोर्ड भी 'शुद्ध चाय' का दावा करता है.
Silicon valley : we have the best start-up ideas
— SwatKat💃 (@swatic12) May 17, 2023
Indian tea shops : hold my tea pic.twitter.com/1j5WtBHowF
पोस्ट को करीब 27 हजार से अधिक व्यूज और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. इस तरह के अनोखे नाम वाली दुकान पर चाय पीने की उत्सुकता जताने से लेकर रेहड़ी-पटरी वालों के जुगाड़ आइडिया पर हैरान होने तक लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था.
अमेरिकी राजदूत का मुंबई दौरा: मराठी खाने के हुए मुरीद, शाहरुख खान से की मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं