विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

बच्चों को घुटन से रोकने की मुहिम, पढ़ाई के दबाव पर शॉर्ट फिल्‍म, देखें वीडियो

बच्चों को घुटन से रोकने की मुहिम, पढ़ाई के दबाव पर शॉर्ट फिल्‍म, देखें वीडियो
निर्देशक शूजीत सरकार (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आमिर खान ने फिल्‍म थ्री इडियट्स में छात्रों पर माता-पिता की उम्‍मीदों के दबाव का मुद्दा बड़ी ही खूबसूरती के साथ उठाया था और अब निर्देशक शूजीत सरकार ने उसी मुद्दे पर एक शॉर्ट फिल्‍म बनाई है. परीक्षा नज़दीक है और उससे पहले ख़ास बच्चों और उनके माता पिता के लिए शूजीत सरकार ने साढ़े तीन मिनट का एक वीडियो रिलीज़ किया है. इसमें बच्चे अपने मां बाप द्वारा पढ़ाई को लेकर बना रहे दबाव से घुटते नज़र आ रहे हैं और उन्‍होंने अपने माता-पिता को खुला खत लिखा है जिसमें उनसे ऐसा नहीं करने की गुजारिश की है.

वीडियो को रिलीज़ होते ही सराहना मिल रही है. साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में बच्चों ने अपने माता पिता को खुला ख़त लिखा है जिसमें वो उनसे उनपर पढ़ाई का दबाव ना बनाने की गुज़ारिश कर रहे हैं. माता-पिता जाने अंजाने में बच्चों से वो उम्मीदें पाल लेते हैं जो जिसके बोझ तले बच्चे घुटते हैं और ये घुटन इन ख़तों के ज़रिए करोड़ों मां बाप तक पहुंचाने की ये वीडियो कोशिश कर रहा है. इसे एक मुहिम के तौर पर ऑनलाइन रिलीज़ किया गया है और इसे ख़ूब सराहना भी मिल रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शूजीत सरकार, पहली शॉर्ट फिल्‍म, परीक्षा का दबाव, माता पिता का दबाव, दबाव में बच्‍चे, Shoojit Sircar, Debut Short Film, Exams Pressure, Tension Created By Parents, Stressed Kids
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com