
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान कुछ ही सेकंड्स में आकर सड़क पर आकर क्रैश हो गया. यह बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि उड़ते प्लेन में ईंधन की कमी होने के कारण कंट्रोल से बाहर हो गया और इमरजेंसी लैंडिग के दौरान सड़क पर क्रैश कर गया. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है.
देखें वीडियो
ACCIDENT: Pilot suffers minor injuries after making emergency landing on a road in Orlando, Florida. The plane was on a maintenance flight at the time of the crash. https://t.co/WSOh2n8vto pic.twitter.com/2hnVgCRLo6
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 20, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को @aviationbrk नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्लेन सड़क पर गिर रहा है. clickorlando वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, ये मामला अमेरिका के प्लोरिडा का है. ईंधन की कमी के कारण ये हादसा हुआ. पायलट को पता ही नहीं था कि ईंधन खत्म हो रहा है. हालांकि, इस घटना में पायलट को गंभीर चोट नहीं लगी है.
इस वीडियो को एक कार से शूट किया गया है. अब तक इस वीडियो को 37 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये वाकई में बहुत ही डरावना वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही खौफनाक दृश्य है.
देखें वायरल वीडियो- सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, बुरी तरह घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं