जब कोई पार्कौर के बारे में सोचता है तो पश्चिमी देशों का शहरी दृश्य ही दिमाग में आता है, लेकिन अब लखनऊ के पुराने खंडहरों में लिया गया एक पार्कौर वीडियो (parkour video) वायरल हो रहा है. वीडियो में पेशेवर पार्कौर एथलीट हर्ष मौर्य (professional parkour athlete Harsh Maurya) और गुरप्रीत रावत (Parkour athlete Gurpreet Rawat) को एक पुरानी इमारत पर जमीन से कई फीट ऊपर बने कंक्रीट के स्लैब पर बेपरवाही से चलते हुए दिखाया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “चेतावनी, जो स्टंट आप देखने जा रहे हैं वह प्रशिक्षित पेशेवर द्वारा किया गया है. कोशिश न करें."
इस रोमांचक वीडियो को छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट में बहुत से लोगों ने कहा कि वीडियो ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई ऐसे चलता है जैसे उसके पास 10 जिंदगियां हों.' दूसरे ने लिखा, "मैंने सचमुच मुंह खोलकर पूरा वीडियो देखा."
देखें Video:
पिछले साल, एक और पार्कौर वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में फ़्रांस में युवाओं के एक समूह को दुकान के साइन को बंद करते हुए दिखाया गया है जो व्यवसाय बंद होने के बाद भी देर रात तक लगे रहते हैं. युवा फ़्रांस की सड़कों के आसपास पार्क करते हैं और 'इंटरपॉम्पियर' को बंद कर देते हैं, एक स्विच जो दुकानों के बाहर लगाया जाता है और केवल परिसर की बाहरी रोशनी को डिस्कनेक्ट करता है.
2013 में, फ़्रांस ने एक नियम लागू किया जिसके अनुसार व्यवसायों को रात 1 बजे के बाद या अपने अंतिम कर्मचारी के व्यावसायिक परिसर छोड़ने के बाद अपनी बाहरी लाइटें और बिजली से चलने वाले साइन बोर्ड बंद करने होंगे. हालांकि, सभी व्यवसाय इस नियम का पालन नहीं करते हैं और परिणामस्वरूप, बिजली बर्बाद होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं