अगर किसी को जंगली जानवरों का दीदार करना हो तो उसे जंगल में जाना पड़ेगा या फिर चिड़ियाघर. अब चाहे आप जंगल सफारी कर रहो या फिर चिड़ियाघर में टहल रहे हो. हमेशा जानवरों (Animals) से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है, साथ ही ये भी समझाया जाता है कि उन्हें उकसाने की कोशिश बिल्कुल न करें. लेकिन कुछ लोग भला मानते ही कहां है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल दहला देने पुराना वीडियो फिर से वायरल (ViraL0 हो रहा है, जिसमें सेनेगल में एक शेर ने चिड़ियाघर के एक कर्मचारी पर हमला किया और उस आदमी का हाथ लगभग काट दिया.
इस वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि सेनेगल (Senegal) के डकार (Dakar) में चिड़ियाघर पार्क हन (Park Hann) में घूम रहे एक गाइड ने जंगली जानवर को थप-थपाने की कोशिश की, लेकिन शेर (Lion) ने तुरंत शख्स के हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया. शेर ने जब गाइड के हाथ को छोड़ा तब तक वो बुरी तरह जख्मी हो चुका था. वीडियो में शख्स को जोर- जोर से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, शेर अपने जबड़े में शख्स के पंजे जकड़े हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के में विजिटर्स को घबराकर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है और कुछ लोगों ने व्यक्ति के हाथ को शेर के जबड़े से मुक्त करने के प्रयास में शेर पर पत्थर फेंके.
ये भी पढ़ें: जगुआर ने पानी में भी नहीं छोड़ा शिकार, वीडियो में देखें किस तरह भरा पेट
आखिर में शेर (Lion) के चंगुल से छूटने के बाद शख्स सिक्योरिटी बैरियर का सहारा लेकर चैन की सांस लेता है. शेर ने इतनी जोर से गाइड को दबोचा था कि उसके पंजे हाथ से अभी भी जुड़े हुए थे. अन्य वीडियो में उसे हमले से पहले शेर को उकसाते हुए दिखाया गया है. आदमी ने पिंजरे (Cage) के करीब जाने के लिए लोहे की सलाखों में अपना हाथ डाला और पर्यटकों (Tourists) शेर को छूने की कोशिश की. इसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है. इसलिए अब ये वीडियो जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं