विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2013

मुंबई को राज्य बनाने की मांग वाले शोभा डे के ट्वीट पर महाराष्ट्र में बवाल

मुंबई: जानी-मानी कॉलम्निस्ट शोभा डे के एक तीखे ट्वीट ने महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों को नाराज कर दिया है।

डे ने तेलंगाना राज्य के गठन होने के ऐलान के बाद अपने ट्वीट पर लिखा था कि महाराष्ट्र और मुंबई??? क्यों नहीं? मुंबई ने हमेशा अपनी अलग पहचान महसूस की है, इस खेल में अनंत संभावनाएं हैं। (Maharashtra and Mumbai??? Why not? Mumbai has always fancied itself as an independent entity, anyway. This game has countless possibilities.)

हालाकिं शोभा डे ने एनडीटीवी से खास बातचीत में इस ट्वीट पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

डे के इस ट्वीट के बाद शिव सेना और मनसे ने उग्र शब्दों में इसकी आलोचना की है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार को डे के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। उनका कहना है कि अगर ये लोग महाराष्ट्र का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें इन्हें सिखाना होगा।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि एक नया राज्य बना देना इतना आसान नहीं होता जितना की तलाक लेना।
यहां तक कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ऐसी मांग अस्वीकार्य है।

वहीं, बीजेपी ने डे से अपना ट्वीट वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है।

इस पूरी घटना पर डे ने एनडीटीवी से कहा कि उनका ट्वीट एक व्यंग्य था और उन्हें कोई कारण नहीं दिखता जिसके लिए वह माफी मांगें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोभा डे, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मुंबई, ट्वीट, Shobha De, Telangana, Tweet, Maharashtra, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com