विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

टक-इन शर्ट, बालों में रिबन, पिन लगाकर पहनें दुपट्टा, ऑफिस का ड्रेस कोड जान चौंके लोग, बोले- ऑफिस है या हेड मास्टर की क्लास

ये ड्रेस कोड डिटेल्स और ऑफिस के सख्त नियम सोशल मीडिया पर लोगों को प्राइमरी स्कूल की याद दिला रहे हैं. यूजर्स इस ऑफिस के नियमों को लेकर चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

टक-इन शर्ट, बालों में रिबन, पिन लगाकर पहनें दुपट्टा, ऑफिस का ड्रेस कोड जान चौंके लोग, बोले- ऑफिस है या हेड मास्टर की क्लास
ऑफिस में स्कूल वाला ड्रेस कोड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑफर लेटर

एक भारतीय कंपनी के कथित ऑफर लेटर (Offer Letter) ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें सख्त ड्रेस कोड (Dress Code) को लेकर डिटेल्स दिए गए हैं. ये ड्रेस कोड डिटेल्स और ऑफिस के सख्त नियम सोशल मीडिया पर लोगों को प्राइमरी स्कूल की याद दिला रहे हैं. यूजर्स इस ऑफिस के नियमों को लेकर चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

"यह आखिर है क्या" शीर्षक वाले इस पोस्ट को एक Redditor ने r/IndianWorkplace पर शेयर किया, जिसने कहा, "मेरे दोस्त को एक ऑफर लेटर मिला, और हम इसे पढ़ रहे थे, और वाह, शर्ट को अंदर टक करना या शॉल पिन करना लोगों के काम से क्या लेना-देना है?"

कथित तौर पर डेवलपर की भूमिका के लिए 12,000 रुपये मासिक वेतन की पेशकश करने वाले ऑफर लेटर में "ड्रेस कोड और ग्रूमिंग" (प्रतिनिधि) टाइटल वाला एक सेक्शन शामिल था, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड बताए गए थे. पुरुषों के लिए, हर समय फॉर्मल और टक-इन शर्ट पहनना अनिवार्य है, टी-शर्ट पर प्रतिबंध है. जींस की अनुमति है, लेकिन केवल तभी जब टक-इन शर्ट के साथ पेयर किया गया हो. स्क्रीनशॉट में लिखा था, दाढ़ी को “अच्छी तरह से ट्रिम और संवारा हुआ” होना चाहिए.

महिलाएं लगाएं बाल में रिबन

यह नीति महिलाओं के लिए और भी सख्त है, क्योंकि उन्हें केवल कुर्ता और चूड़ीदार पहनने की अनुमति है, साथ ही शॉल को “ठीक से पिन किया हुआ” होना चाहिए. कोड में यह भी कहा गया है कि सभी महिलाओं को अपने बाल बांधने चाहिए और रिबन का उपयोग करना चाहिए.

What even is this
byu/anime_forever03 inIndianWorkplace

पोस्ट के अनुसार, “ढीले/खुले बाल रखने की अनुमति नहीं है. बालों को रिबन से बांधा जाना चाहिए और साफ-सुथरा रखना चाहिए. ड्रेस हमेशा साफ-सुथरी, शालीन और उचित होनी चाहिए.”

लोगों ने लिए मजे

पोस्ट ने उन यूजर्स को चौंका दिया जिन्होंने नियमों की तुलना सख्त बोर्डिंग स्कूलों से की. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “स्कूल में वापसी का स्वागत है, दोस्तों. साथ ही, वे गलियारे में न दौड़ने और बिल्कुल शांत रखें, जैसे नियम लिखना भूल गए.”

एक अन्य ने लिखा, ‘उन्हें आपको यह भी बताना चाहिए कि आपको अपने नाखून कैसे काटने हैं, कब जागना है और कब सोना है'. वहीं दूसरे ने लिखा, "भारतीय वर्कप्लेस हेडमास्टर वाले स्कूलों की तरह चलते हैं."

ये भी पढ़ें: बेटी ने की ज़िद्द तो साथ में मम्मी-पापा भी चले गए Gucci स्टोर, बैग की कीमत सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन, नहीं रुकेगी हंसी

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com