Shirley Setia TikTok Video: शर्ली सेतिया एक बार फिर टिकटॉक पर अपने वीडियो के चलते छाईं हुई हैं. शर्ली सेतिया (Shirley Setia) ने बड़े दिन बाद डांस वीडियो अपलोड किया है. शर्ली (Shirley Setia) गाने 'शहर की लड़की' पर एक लड़के के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी अदाओं और डांस स्टेप्स से शर्ली लोगों के दिलों को छू रही हैं. उन्होंने यह वीडियो कुछ दिन पहले ही अपलोड किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर अच्छे लाइक्स और कमेंट्स आए हैं.
शर्ली सेतिया डांस वीडियो (Shirley Setia Dance Video)
शर्ली सेतिया अक्सर टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करती हैं. उनके वीडियो काफी क्यूट और मजेदार होते हैं. हाल ही अपलोड हुआ उनका एक लिप सिंक का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में शर्ली बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर ढेड़ लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स कर उनकी एक्टिंग की तारीफ की है.
आपको बता दें कि शर्ली सेतिया नेटफ्लिक्स की मूवी में नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स की हिंदी फिल्म 'मस्का' में आपको शर्ली की एक्टिंग देखने को मिलेगी. शर्ली मूल रूप से न्यूज़ीलैंड की सिंगर हैं. शर्ली पॉप स्टार हैं और यू-ट्यूब पर काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब चैनल के 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और 167 मिलियन से अधिक व्यूज़ हैं
अन्य खबरें
TikTok Top 10: टिक टॉक पर एक बार फिर छाईं नेहा कक्कड़, बार-बार देखा जा रहा है ये वीडियो
TikTok Top 10: मां को सूखी रोटी देने के बाद बेटे को याद आया बचपन, फिर किया कुछ ऐसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं