विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

शादी के दिन आया ऐसा खतरनाक तूफान, 25 से ज्यादा लोग पकड़कर खड़े थे टेंट, फिर जो हुआ, आसमान में ही देखते रह गए सब

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में तेज़ आंधी आ रही है. इस दौरान खेतों में लगा एक पंडाल तेज़ हवा के चलते उड़ने लगता है और लोग उसे पकड़कर रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

शादी के दिन आया ऐसा खतरनाक तूफान, 25 से ज्यादा लोग पकड़कर खड़े थे टेंट, फिर जो हुआ, आसमान में ही देखते रह गए सब
शादी के दिन आया ऐसा खतरनाक तूफान

शादी का सीजन शुरु होते ही इंटरनेट पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल होने लगते हैं. फिर चाहे गांव हो या शहर, शादी कहीं की भी हो, कोई न कोई सियापा तो हो ही जाता है. जिसके बारे में बाद में सोचकर लोग खूब मज़े लेते हैं. गांव की शादियों में अक्सर आपने बारातियों के लिए खेत में पंडाल सजे हुए देखे होंगे. लेकिन, क्या कभी आपने पैराशूट वाला पंडाल देखा है. नहीं देखा, तो आज जरूर देख लीजिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

अब वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में तेज़ आंधी आ रही है. इस दौरान खेतों में लगा एक पंडाल तेज़ हवा के चलते उड़ने लगता है और लोग उसे पकड़कर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. 20-25 लोग टेंट को पकड़कर उसे उड़ने से रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन हवाएं इतनी तेज़ होती हैं कि इसे रोकना काफी मुश्किल सा हो जाता है. आखिर में लोगों के हाथ से रॉड छूट ही जाती हैं और पंडाल डंडों के साथ ही हवा में पैराशूट की तरह हवा में उड़ने लगता है.

देखें Video:

तूफान इतना तेज़ रहता है कि इस भारी-भरकम टेंट को उड़ा ले जाता है. सोचिए ऐसे में अगर शादी हो तो घरवाले बेचारे मेहमानों का स्वागत कैसे करेंगे और तेज़ हवाओं के बीच शादी कैसे होगी. वैसे देखा जाए तो ये टेंट गांव वालों की नासमझी की वजह से उड़ा है. उन्होंने टेंट को पैराशूट के तरीके से पकड़ रखा था, जिससे हवा कपड़े में भर रही थी और वो हवा का दबाव पड़ते ही टेंट तेजी से उड़ गया. अगर ये लोग टेंट को सीधा खींचते तो शायद वो बच सकता था.

इस फनी वीडियो को एक्स पर @RupeshRupam95 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैंकड़ों लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उड़ ही जाने देते. दूसरे यूजर ने लिखा- तुफान कुछ भी उड़ा सकता है भाई. तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा तो पहली बार देखा है. चौथे यूजर ने लिखा- बहुत शानदार पैराशूट बना दिया.

ये भी पढ़ें: टेंट में चल रही थी दावत, बारिश ने बिगाड़ा खेल, फिर किया ऐसा जुगाड़, लोग बोले- ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com