विज्ञापन

दूल्हा-दुल्हन को छोड़ शादी में नॉन वेज काउंटर पर टूट पड़े नाते-रिश्तेदार, देखें कैसे आफत में आई वेटर्स की जान

शादी के सीजन से पार्टी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें गेस्ट भुक्कड़ों की तरह नॉन-वेज पर टूट पड़े हैं.

दूल्हा-दुल्हन को छोड़ शादी में नॉन वेज काउंटर पर टूट पड़े नाते-रिश्तेदार, देखें कैसे आफत में आई वेटर्स की जान
शादी पार्टी में नॉन वेज काउंटर पर हुई मारामारी. वीडियो वायरल

Guests Fighting Over Non-Veg Food Viral Video: भारत में इस वक्त शादी का सीजन जोरों से चल रहा है. शादियों से सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें शादी में होने वाली लड़ाइयों से लेकर बारातियों के मजेदार डांस तक और दूल्हा-दुल्हन के जयमाला पर होने वाले ऊप्स मोमेंट से खाने के सेक्शन में मचने वाली भगदड़ तक शामिल हैं. वहीं, शादियों में खाने-पीने पर लड़ाइयां भी अब आम हो चुकी है. उसमें चाहे दो गुलाब जामुन से ज्यादा ना मिलने पर लड़ाई हो या फिर मटर पनीर की सब्जी खत्म होने पर. इतना ही नहीं शादियों में नॉन-वेज पर भी बारातियों में बड़ा घमासान देखने को मिल रहा है. अब शादी के चल रहे सीजन से एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें लोग नॉव-वेज काउंटर पर थाली लेकर टूट पड़े हैं. वहीं, वेज काउंटर पर एक मक्खी तक नहीं भटक रही है.

नॉन वेज पर भुक्कड़ की तरह टूटे लोग (Guests Fighting Over Non-Veg Food)

शादी से आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शादी में पहुंचे गेस्ट भूखे लोगों की तरह नॉन-वेज काउंटर पर टूट पड़े हैं. मानों जैसे कोई भंडारा हो रहा हो. हाथ में प्लेट लिए यह गेस्ट एक के ऊपर एक चढ़ते दिख रहे हैं. वहीं, नॉन-वेज सर्व कर रहे वेटर की जान आफत में आ गई है. इतना ही नहीं, काउंटर पर नॉन-वेज आते ही गेस्ट अपने आप ही अपने प्लेट में भरकर ले जाते दिख रहे हैं. इसमें चिकन टिक्का और कबाब आदि नॉन-वेज डिश नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में दिखाया जा रहा है कि वेज काउंटर की तरफ सभी वेटर्स मुंह लटकाए खड़े हैं.

यहां देखें वीडियो 

वेज काउंटर पर पकोड़े और आलू टिक्की और सभी चाट आइटम दिख रहे हैं, लेकिन नॉन-वेज के आगे कोई इनकी ओर नहीं आ रहा है. इस वायरल वीडियो पर कमेंट बॉक्स बंद किया हुआ है. बता दें, सोशल मीडिया पर आए दिन अब शादी से ऐसे ही वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस सीजन भारत में 48 लाख शादियां होंगी, जिन पर तकरीबन 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने वाला है.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: