विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

मनचलों को सबक सिखाएगी 'स्कूटी पुलिस'

शाहजहांपुर: शोहदों की लगातार बढ़ती हरकतों पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद पुलिस ने अब नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत वह शहर के भीड़ भाड़ वाले ऐसे इलाकों जहां लड़कियों और महिलाओं की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां स्कूटी से गश्त लगाया करेगी और मनचलों के हरकत करते ही उन्हें धर दबोचेगी। इस संबंध में शासन के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

शहर में महिलाओं के कान के कुंडल और गले की चेन लूटने की घटनाओं में पिछले कुछ समय से तेजी आई है। खासतौर से शहर के बाबा विश्वनाथ मंदिर शहीद उद्यान, आर्य महिला डिग्री कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज, चूड़ी वाली गली, छोटी सब्जी मंडी, चैक मंडी, फूलमती मंदिर, रोडवेज और स्टेशन पर युवतियों और महिलाओं का आवागमन काफी रहता है।

इन स्थानों पर शोहदे उन्हें तंग करते हैं, छेड़छाड़ करते हैं। ऐसी तमाम वारदातों की शिकायतें पुलिस-प्रशासन के पास आती हैं लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती है, तब तक शोहदे फरार हो चुके होते हैं।

ऐसे में उनका तलाशना बेहद मुश्किल होता है। इसी वजह से पुलिस अधीक्षक ने घर से कामकाज और पढ़ाई आदि के सिलसिले में घर से निकलने वाली लड़कियों और महिलाओं की हिफाजत के लिए नई योजना बनाई है। अब महिला सिपाही की यह टीम निर्धारित स्थलों और प्रमुख सड़कों व चैराहों पर स्कूटी से गश्त करेंगी। वह कालेजों और व्यस्त इलाकों में मुस्तैद रहेंगी।

पुलिस प्रशासन ने फिलहाल एक दर्जन स्कूटी मंगवाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सैय्यद वसीम अहमद ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए शहर में महिला पुलिसकर्मियों से स्कूटी से गश्त कराई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनचलों को सबक, स्कूटी पुलिस, Scooty Police, Eve Teasing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com