विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2022

क्या आपने सुना है 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन, VIDEO में देखें बच्चों और टीचर का कूल अंदाज

Teacher Teaching Style: वायरल हो रहे इस वीडियो में टीचर के पढ़ाने की यूनीक स्टाइल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक टीचर अपने बच्चों को 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं.

क्या आपने सुना है 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन, VIDEO में देखें बच्चों और टीचर का कूल अंदाज

Bihar Education System Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आपकी भी बचपन की यादें ताजा कर देगा. आपने में भी अपने स्कूल टाइम में कई पोयम सुनी और पढ़ी होगी, जो आपको आज भी मुंह जबानी याद होगी. एक फेमस पोयल जो आपने भी सुनी और पढ़ी होगी 'जॉनी जॉनी यस पापा', जो कि इंग्लिश लैंग्वेज में है, लेकिन क्या आपने इस कविता का मैथिली वर्जन सुना है, अगर नहीं तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन पढ़ाती नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में टीचर के पढ़ाने की यूनीक स्टाइल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक टीचर अपने बच्चों को 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में टीचर बच्चों से बोलती है 'जॉनी जॉनी', तो बच्चे बोलते हैं जी बाबू जी. इसके बाद टीचर बोलती है, चीनी खाएगा, तो बच्चे कहते है नाए बाबू जी. टीचर फिर कहती है, अपना मुंह खोलो तो बच्चे कहते हैं, हा हा हा. इसके बाद टीचर फिर इस कविता को इंग्लिश में पढ़ाती है, ताकि बच्चों यह कविता समझ आ जाए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो 'एजुकेटर्स ऑफ बिहार' के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 106.2K व्यूज आ चुके हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.  
 

* ""'VIDEO: नहीं देखी होगी ऐसी तीरंदाजी, हाथों के बल खड़े होकर पैरों से लगाया सटीक निशाना
* 'VIDEO:टूटे दांतों से बच्चियों ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, डांस ने उड़ाए यूजर्स के होश
* "शिकार पर निकला सांप अपने ही जाल में फंसा, जान बचाने के चक्कर में मुंह से निकालना पड़ा निवाला

देखें वीडियो- गोविंदा, सोनू सूद, काजल अग्रवाल और अन्य सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: