विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

सऊदी दुल्हे और रूसी दुल्हन ने गुजरात में हिंदू रस्मों रिवाज से की शादी

सऊदी दुल्हे और रूसी दुल्हन ने गुजरात में हिंदू रस्मों रिवाज से की शादी
प्रतीकात्मक तस्वीर
सूरत: धर्म और संस्कृति की सीमाओं को तोड़ते हुए सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने अपनी रूसी मंगेतर के साथ सूरत में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाजों से एक रंगारंग समारोह में शादी की। दोनों के साझा मित्र किशन ढोलकिया ने इस समारोह का आयोजन किया था।

हामिद अल हमद और जुलियाना स्मीरनॉफ कुछ दिन पहले ही किशन की शादी में शामिल होने के लिए सूरत आए थे। किशन के एक संबंधी मनसुख देसाई ने कहा कि दोनों हिंदू विवाह पद्धति और रस्मों को देखकर अभिभूत हो गए और उन्होंने ऐसी परंपराओं के अनुसार ही शादी करने का फैसला किया।

हामिद सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि जुलियाना कपड़े के कारोबार में है। दोनों चीन में रह रहे हैं जहां वे किशन के संपर्क में आए। किशन वहां पढ़ाई के लिए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, शादी, हिंदू रीति, हामिद अल हमद, जुलियाना स्मीरनॉफ, गुजरात, Gujrat, Hindu Rituals, Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com