@MirzaSania हैंडल से ट्वीट की गई तस्वीर
मुंबई:
बहुत कम खिलाड़ी ग्लैमर, फैशन और रैंप से जुड़े रहते हैं। ऐसी ही टेनिस स्टार हैं सानिया मिर्जा। देश की इस नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक 2015 (IIJW) में डिजाइनर मोनी अग्रवाल की शो स्टॉपर बनकर अपना जलवा बिखेरा। सानिया बोलीं, भले ही मैं एक चुनौतीपूर्ण खेल से जुड़ी हूं लेकिन मेरे भी किसी सामान्य लड़की की तरह इच्छाएं हैं और चाहते हैं।
IIJW के लिए रैंप पर चलने को लेकर वह खूब उत्साहित थीं। इससे पहले भी वह कई बार रैंप पर चल चुकी हैं, कभी ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर के लिए और कभी इंडियन ब्राइडल फैशन वीक के लिए। सानिया ने कहा कि वह स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ अपनी विंबलडन में जीत को लेकर खुद पर गर्व करती हैं।
@MirzaSania Showstopper at IIJW2015 Make-up & Hair design by @BiancaLouzado pic.twitter.com/4jSA2JJBR4
— Bianca Louzado (@BiancaLouzado) August 3, 2015
हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई है। सोमवार को शो की ओपनिंग के दौरान वह बोलीं, 'मैं स्पोर्ट्सपर्सन तो हूं लेकिन पहले लड़की हूं। इसलिए किसी आम लड़की की तरह मुझे भी गहने पसंद हैं।'IIJW के लिए रैंप पर चलने को लेकर वह खूब उत्साहित थीं। इससे पहले भी वह कई बार रैंप पर चल चुकी हैं, कभी ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर के लिए और कभी इंडियन ब्राइडल फैशन वीक के लिए। सानिया ने कहा कि वह स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ अपनी विंबलडन में जीत को लेकर खुद पर गर्व करती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, रैंप वॉक, सानिया मिर्जा रैंप पर, IIJW, Sania Mirza, Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक 2015, राजीव गांधी खेल रत्न