विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान हनुमान की सुंदर आर्ट, फोटो हुई वायरल

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू की मदद से देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक खूबसूरत कलाकृति बनाई है. ये भगवान हनुमान की है, जो लोगों को बेहद सुदर लग रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस तस्वीर को लोग शेयर भी कर रहे हैं.

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान हनुमान की सुंदर आर्ट, फोटो हुई वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा कोई न कोई तस्वीर वायरल (Social Media Viral Post) होती रहती है. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो बहुत ही ज्यादा सुंदर है. दरअसल, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो भगवान हनुमान की है. ये एक सैंड आर्ट है. इसे मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarshan Patnaik) ने बनाई है. हमेशा सुदर्शन पटनायक कोई न कोई आर्ट बनाते रहते हैं. सुदर्शन पटनायक एक मशहूर सैंड आर्टिस्ट हैं. देश-विदेश में उनकी एक अलग पहचान है. अभी हाल ही में उनकी एक आर्ट लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू की मदद से देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक खूबसूरत कलाकृति बनाई है. ये भगवान हनुमान की है, जो लोगों को बेहद सुदर लग रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस तस्वीर को लोग शेयर भी कर रहे हैं.

इस तस्वीर को मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसे अभी तक 13 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है. आज मंगलवार का दिन है. ऐसे में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने लोगों को एक तोहफा देने का काम किया है.

इस तस्वीर पर सोशल मीडिया के कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- आप वाकई में बहुत ही अच्छे इंसान और कलाकार हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- सुदर्शन जी, आपकी आर्ट दिल को छू लेती है.

वीडियो देखें- अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल कैंप में की जा रही है व्यवस्था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com