विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2023

भारत के सपूतों को सलाम ! भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ा

इस उपलब्धि पर देश भर के कई मशहूर लोगों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में यूएस ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. यूएस ने 2 मिनट 57.31 सेकेंड में रेस को पूरा किया. वहीं इस दौड़ में फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता. उसने 2 मिनट और 58.45 सेकेंड में रेस को पूरा किया.

भारत के सपूतों को सलाम ! भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ा

World Athletics Championship 2023 : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिला कर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वहीं इस प्रतियोगिता में एक और खुशखबरी मिल रही है. पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में देश के खिलाड़ियों ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, टीम इंडिया को मेडल नहीं मिल सका, मगर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर इस खेल को और रोचक बना दिया है. मेंस 4x400m रिले रेस में टीम इंडिया ने कमाल किया है. अपनी दौड़ को 2 मिनट और 59.92 सेकंड में पूरा कर 5वें स्थान पर रही है, मगर एशिया में यह नया रिकॉर्ड बन चुका है. अभी तक कोई भी एशियाई टीम इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सकी है. भारत के लिए इस रेस में अमोज जैकब, राजेश रमेश, मोहम्मद अनस याहिया और मुहम्मद अजमल वरियाथोडी ने हिस्सा लिया.

एशियाई रिकॉर्ड बनाने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से दी गई शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चार गुणा 400 मीटर रिले रेस के क्वालिफाइंग राउंड में बेहतरीन परफॉर्म किया था. खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने इस दौरान 2 मिनट और 59.05 सेकेंड का समय लिया था. टीम इंडिया ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा था. इसका पिछला रिकॉर्ड 2 मिनट और 59.51 सेकेंड था. 

केंद्रीय मंत्री राजीव शेखर ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर देश भर के कई मशहूर लोगों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में यूएस ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. यूएस ने 2 मिनट 57.31 सेकेंड में रेस को पूरा किया. वहीं इस दौड़ में फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता. उसने 2 मिनट और 58.45 सेकेंड में रेस को पूरा किया. तीसरे स्थान पर ब्रिटेन रहा. ब्रिटेन ने 2 मिनट और 58.71 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com