ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का सम्मान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू की मुलाक़ात बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान ख़ान से हुई है. सलमान ख़ान ने दोनों की तस्वीर को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग मीराबाई चानू को बधाई दे रहे हैं, वहीं सलमान खान से पूछ रहे- बिग बॉस क्या चाहते हैं.
Happy for u silver medalist @mirabai_chanu .. lovely meeting with u … best wishes always! pic.twitter.com/KlrTU01xdv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 11, 2021
सलमान ख़ान ने जो तस्वीर शेयर की है, उस पर एक कैप्शन भी लिखा है. तस्वीर के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, 'हैप्पी फॉर यू सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू.'' उन्होंने आगे लिखा "आपसे प्यारी मुलाकात...शुभकामनाएं हमेशा." सलमान खान के ट्वीट पर मीराबाई चानू ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने लिखा: "बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था."
Haters who are trolling him in this post seriously get a life #SalmanKhan
— 🅂🄾🄽🄰 𝐴𝑠𝑖𝑚 𝑖𝑠 𝑙𝑜𝑣𝑒 ❤️HBD MISHI💖❤️ (@sonmishr) August 11, 2021
@mirabai_chanu lots of love pic.twitter.com/HPIpo1KO9k
इस तस्वीर में सलमान ख़ान ब्लैक कल की टीशर्ट पहने हुए हैं, साथ ही साथ मणिपुर का प्रसिद्ध गोमशा (गमछा) पहने हुए हैं. वहीं मीराबाई सिंपल लुक में हैं. ट्विटर पर करीब 70 हज़ार लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है, वहीं 7.4 हज़ार लोगों ने इस तस्वीर को रिट्वीट किया है. कई लोगों ने इस पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
@sonmishr ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा है कि सलमान और मीरा दोनों प्रेरणा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं