विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2018

मशहूर 'Time Magazine' 19 करोड़ डॉलर में बिकी, Salesforce ने खरीदी

अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने मशहूर 'Time Magazine' सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनीऑफ और उनकी पत्नी को 19 करोड़ डॉलर में बेच दिया है.

मशहूर 'Time Magazine' 19 करोड़ डॉलर में बिकी, Salesforce ने खरीदी
America, Washington: अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने मशहूर 'Time Magazine' सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनीऑफ और उनकी पत्नी को 19 करोड़ डॉलर में बेच दिया है.

टाइम मैगजीन: सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदारों में पुतिन, ट्रंप और चिनफिंग को टक्‍कर दे रहे हैं पीएम मोदी

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक यह पत्रिका सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में एक मार्क बेनीऑफ को 19 करोड़ डॉलर में बेची गई है। सेल्सफोर्स ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की दिग्गज कंपनी है.

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बने, चीन के हुइ को पछाड़ा

''पीपल'' और ''बेटर होम्स एंड गार्डन्स'' जैसी पत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाली मेरेडिथ ने ‘टाइम इन्क’ के चार पत्रिकाओं को मार्च में बेचने की पेशकश की थी. ‘टाइम’ के बाद अब बची हुई तीन पत्रिकाओं फॉर्च्यून, मनी और स्पोर्ट्स इल्टस्ट्रेटेड की बिक्री पर भी मोल-भाव चल रहा है.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: