विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर ने लिया पहला इंटरनेशनल विकेट, ऐसे दिया बल्लेबाज को चकमा

अंडर-19 टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया गया है. अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया है. कामिल मिशारा को उन्होंने एलबीडब्लू आउट किया.

VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर ने लिया पहला इंटरनेशनल विकेट, ऐसे दिया बल्लेबाज को चकमा
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लिया पहला इंटरनेशनल विकेट.
SL U19 v IND U19: टीम इंडिया अंडर-19 श्रीलंका टूर पर है. जहां वो चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. अंडर-19  टीम इंडिया में Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar को शामिल किया गया है. टीम में सिलेक्ट होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मैच शुरू होते ही अर्जुन तेंदुलकर फिर ट्रेंड करने लगे. क्योंकि उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया है. कामिल मिशारा को उन्होंने एलबीडब्लू आउट किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अर्जुन तेंदुलकर फास्ट बॉलर के साथ-साथ बल्लेबाज भी हैं.

पानी पुरी बेची... टेंट में रहा, इस खिलाड़ी ने ऐसे बनाई इंडिया अंडर-19 टीम में जगह

टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरी. मैच के तीसरे ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने स्विंग बॉल फेकी. जिसको बल्लेबाज समझ नहीं पाए और चकमा खा गए. बॉल सीधे पैड पर लगी और अर्जुन ने जोर से अपील की. अंपायर ने बिना सोचे समझे उंगली उठाकर आउट का इशारा कर दिया. इसी तरह अर्जुन तेंदुलकर को पहला इंटरनेशनल विकेट मिल गया. इस पर सचिन तेंदुलकर का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अर्जुन फिलहाल 18 साल के हैं. अर्जुन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं.

इसलिए सचिन तेंदुलकर ने नहीं दी अर्जुन को मुंबई टी-20 में खेलने की इजाजत, नीलामी से हटे

देखें Video:

 

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था, 24 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते उन्हें मास्टर ब्लास्टर कहा जाने लगा और 40 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की. अपने हर सपने को सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में साकार किया. टेस्ट मैच से लेकर वर्ल्ड कप जीतना और टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. अब सचिन अर्जुन तेंदुलकर को कामयाब क्रिकेटर बनते देखना चाहते हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com