विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

रोमानियाई फोटोग्राफर मिहाएला नॉरोक ने कैमरे में कैद की भारत की खूबसूरती

रोमानियाई फोटोग्राफर मिहाएला नॉरोक ने कैमरे में कैद की भारत की खूबसूरती
रोमानियाई फोटोग्राफर मिहाएला नॉरोक भारत दौरे पर आईं तो उन्होंने यहां कई खूबसूरत तस्वीरें लीं, जिन्हें उन्होंने अपने फेसबुक पेज 'द एटलस ऑफ ब्यूटी' पर शेयर किया है... यह है एक गर्भवती महिला की तस्वीर, जो उन्होंने दिसंबर, 2015 में मुंबई में खींची थी...
 
पुष्कर में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और सुनीता यहां रेगिस्तान में टेन्ट कैम्प के पास ही रहती है... पर्यटक इस खूबसूरत आंखों वाली लड़की की तस्वीरें तो लेते हैं, लेकिन मदद के लिए किसी के हाथ नहीं बढ़ते...
 
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में लाखों लोग आते हैं... स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है... पारम्परिक सिख परिधान में सजी इस लड़की की तस्वीर स्वर्ण मंदिर के अंदर ही ली गई है...
 
मुंबई में एक रेलवे स्टेशन पर ली गई यह तस्वीर पारम्परिक मराठी वेशभूषा में सजी एक लड़की की है...
 
नवंबर, 2015 में पुष्कर में आयोजित ऊंट मेले में ली गई यह तस्वीर कालबेलिया महिला की है... कालबेलिया लोगों को सांप पकड़ने और उनके ज़हर का व्यापार करने के लिए जाना जाता है...
 
इस पारसी युवा लड़की की तस्वीर मुंबई में ली गई है... पारसी लोग करीब 1,000 साल पहले फारस से भारत आए थे...
 
एक हिन्दू श्रद्धालु वाराणसी में पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद पूजा करती हुई...
 
नीलम मुंबई में रहती हैं और बचपन से ही वह अपने परिवार के साथ एक टेन्ट में बसी हुई हैं...
 
पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी...
 
मिहाएला नॉरोक ने भारत में अपने आखिरी दिन पारम्परिक परिधानों में सजी महिलाओं के साथ तस्वीर खिंचवाई...
 
राजस्थान में लगभग हर महिला रंग-बिरंगे पारम्परिक वस्त्रों और गहनों में सजी मिलती है... मिहाएला नॉरोक ने पुष्कर में यह तस्वीर ली है...
 
सिख धर्म में लंगर का विशेष महत्व है... लंगर में गुरुद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है... मिहाएला नॉरोक ने इस खूबसूरत लड़की की यह तस्वीर स्वर्ण मंदिर में लंगर के दौरान ली थी...
 
इस खूबसूरत लड़की की तस्वीर मिहाएला नॉरोक ने वाराणसी में ली...
 
जोधपुर में यह महिला किसी समारोह में नहीं जा रही है, बल्कि यहां ऐसे परिधान आम बात हैं...
 
इस खूबरसूरत लड़की की तस्वीर मिहाएला नॉरोक ने भारत की राजधानी दिल्ली में ली...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिहाएला नॉरोक, खूबसूरत भारत, भारतीय महिलाएं, खूबसूरत महिलाएं, रोमानियाई फोटोग्राफर, Mihaela Noroc, Beautiful India, Indian Women, Beautiful Women, Romanian Photographer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com