IPL की शुरुआत हो चुकी है. 31 मार्च से IPL मैच की शुरुआत होगी. इश मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भिड़ेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की तैयारी के लिए सभी टीमें आ गई हैं. सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट भी हुआ. मगर दर्शकों को एक चीज़ की कमी खली, वो ये है कि इस फोटोशूट में रोहित शर्मा नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा कहां हैं? एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा भी है कि कहीं मुंबई इंडियन्स में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है.
देखें तस्वीर
Game Face 🔛
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
ARE. YOU. READY for #TATAIPL 2023❓ pic.twitter.com/eS5rXAavTK
इस तस्वीर में देखा जा सकत ाहै कि गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी टीमों के कप्तान इकट्ठा हुए. मगर रोहित शर्मा नदारद थे. Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वो फोटोशूट में मौजूद नहीं थे. इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के एल राहुल, सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार, रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फाफ दु प्लेसिस और देल्ही कैपटिल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- शेर बाद में आता है.
Winner will get a chance to face Rohit in the final pic.twitter.com/kTK2u69iQQ
— Gaurav (@ImGS_08) March 30, 2023
एक यूज़र ने लिखा है- रोहित भाई, फिर भूल गए
Rohit Bhai phir se bhul gaya 🤷 pic.twitter.com/pBkJkRBzyG
— 𝑺𝑶𝑯𝑨𝑰𝑳' (@pratikxlucifer) March 30, 2023
एक यूज़र ने लिखा है- क्लास में एक स्टूडेंट ऐसा भी होता है जो क्लास में उपस्थित नहीं होता है, मगर हमेशा टॉप करता है.
We all have one friend who does not attend the class but still tops the exam
— All About Cricket (@allaboutcric_) March 30, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं