विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

रोहन रामचंद्र ने नदी में कूदकर महिला को डूबने से बचाया, पीएम ने कहा- आपकी बहादुरी को सलाम

पीएम ने रोहन को बहादुरी के लिए सम्मानित किया है. रोहन रामचंद्र बहिर ने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया था. इस दौरान उन्होंने बड़ी बहादुरी और निडरता का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर रोहन को शुभकामनाएं दी.

रोहन रामचंद्र ने नदी में कूदकर महिला को डूबने से बचाया, पीएम ने कहा- आपकी बहादुरी को सलाम

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कोअपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) भेंट किए. उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की, जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत हुई. उन्होंने अनौपचारिक माहौल में खुले दिल से बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में कई सवाल पूछे. साथ ही उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर पीएम से मार्गदर्शन मांगे. पीएम मोदी ने सभी विजेताओं के बारे में लोगों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

दूसरों की ज़िंदगी बचाने वाले Rohan Ramchandra Bahir को धन्यवाद कहा

पीएम ने रोहन को बहादुरी के लिए सम्मानित किया है. रोहन रामचंद्र बहिर ने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया था. इस दौरान उन्होंने बड़ी बहादुरी और निडरता का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर रोहन को शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है- मुझे आप पर गर्व है रोहन रामचंद्र बहिर. आपने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया है. आपको भविष्य में बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दे रहा हूं. बहुत बधाई हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rohan Ramchandra Bahir, नरेंद्र मोदी, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी, गणतंत्र दिवस 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com