सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देख कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा. दरअसल, पुर्तगाल (Portugal) में साओ लोरेंको डी बैरो (Sao Lorenco de Bairro) के लोग उस समय हैरान रह गए, जब इस छोटे शहर की सड़कों पर रेड वाइन की नदी (river of red wine) बहने लगी.
रिपोर्टों में कहा गया है कि वहां के लोग हैरान रह गए क्योंकि लाखों लीटर शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से नीचे बहकर सड़कों पर आ रही थी. वीडियो में शहर की गलियों में शराब की तेज़ बहती नदी दिखाई दे रही है.
The citizens of Levira, Portugal were in for a shock when 2.2 million liters of red wine came roaring down their streets on Sunday. The liquid originated from the Levira Distillery, also located in the Anadia region, where it had been resting in wine tanks awaiting bottling. pic.twitter.com/lTUNUOPh9B
— Boyz Bot (@Boyzbot1) September 12, 2023
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस रहस्यमयी वाइन नदी की उत्पत्ति शहर की एक डिस्टिलरी (शराब के कारखाने) से हुई थी, जहां 22 मिलियन लीटर से अधिक रेड वाइन के बैरल वाले टैंक फट गए थे.
बड़े पैमाने पर रिसाव होने लगा, बहाव इतना तेज था कि इससे एक स्विमिंग पूल भी भर सकता था, इस घटना ने एक पर्यावरणीय चेतावनी भी बढ़ा दी क्योंकि शराब की नदी शहर के पास की ही एक नदी की ओर बढ़ रही थी. शहर के बाकी हिस्सों में जाने से पहले शराब डिस्टिलरी के पास एक घर के तहखाने में भर गई थी.
सर्टिमा नदी को शराब की नदी में बदलने से पहले अग्निशमन विभाग ने शराब की बाढ़ को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ का रास्ता बदला गया और पास के खेत में प्रवाहित किया गया.
लेविरा डिस्टिलरी ने इस विचित्र घटना के लिए माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि "हम सफाई और क्षति की मरम्मत से जुड़ी लागतों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, टीमें तुरंत ऐसा इस पर काम कर रही हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं