
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शानदार रही है. एक तरफ जहां उन्होंने शतक जड़ा तो दूसरी तरफ शानदार विकेटकीपरिंग की. जब जुबानी जंग की बारी आई तो उन्होंने वो भी किया. उन्होंने हर जगह ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब दिया. टेस्ट टीम में पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. भारत आर्मी (Bharat Army) ने ऋषभ पंत के लिए गाना बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था, उसी पर पंत ने बीच ग्राउंड पर डांस किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने पंत को बेबीसिटर कहा था. ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाया था. शतक जड़ने के बाद भारत आर्मी ने ये गाना तैयार किया था.
ऋषभ पंत ने गोद में उठाया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बच्चों को, पत्नी ने कहा- Babysitter
देखें VIDEO:
#AUSvIND Scenes of @RishabPant777 dancing to our song; ‘We've got Pant' !
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 8, 2019
.
‘We've got Pant
Rishab Pant
I just don't think you'll understand
He'll hit you for a six
He'll babysit your kids
We've got Rishab Pant'
.
#BharatArmySongBook #BharatArmy #12thMan #COTI pic.twitter.com/l9WoTlqLnu
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर जश्न मना रहे हैं वहीं भारत आर्मी उनके लिए गाना गा रही है. पंत जैसे ही सुनते हैं डांस करते हुए भारत आर्मी के पास पहुंचते हैं और बेबीसिटिंग का स्टेप करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गाने में कहा गया है- 'हमारे पास ऋषभ पंत है, हमें नहीं लगता है कि आपको पता होगा, वो छक्का भी मारेगा और बच्चे भी संभालेगा, हमारे पास ऋषभ पंत है.'
ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने पंत (Rishabh Pant) से कहा था- 'क्या तुम मेरे बच्चों को संभाल सकते हो, जब मैं अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने जाउंगा.' जिसके बाद उन्होंने कहा था- 'अच्छा बताओ जब एमएस धोनी वनडे में वापसी करेंगे तो क्या करोगे. हुर्रिकेन्स को बल्लेबाज की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी मनाना भी अच्छा है. समुद्र किनारे अपार्टमेंट भी ले सकते हो. क्या तुम बेबीसिटर हो? मैं अपनी पत्नी को फिल्म देखने जाउंगा, क्या तुम बच्चों को संभाल लोगे.' पेन ने पंत को उस वक्त कहा जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं